बारिश के कहर से हर कोई हो रहा है परेशान, सरकार कर रही है मदद

0
417
बारिश

इस समय देश भारी बारिश की समस्या का सामना कर रहा है. उत्तर प्रदेश, बिहार और असम में ३३ लाख लोग इस बाढ़ का सामना कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश की कई नदियों का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुँच गया है असम के २५ जिलों में करीब १५ लाख लोग परेशान हैं हर और पानी ही पानी राहत कार्य का काम चल रहा है लोगों को सुरक्षित जगह भेजा जा रहा है नेपाल में बाढ़ और भूस्खलन के कारण ६५ लोगों की मौत और २४ से ज़्यादा लोगों के गुम होने की खबर आ रही हैं बिहार में बरसात का पानी उत्तर बिहार, कोसी और सीमांचल के गावों में घुसा सूत्रों की मुताबिक़ रविवार की सुबह मधुबनी में ७ और दरभंगा में ४ तटबंध टूट गए जिसके कारण बहुत से गॉंवों में भी पानी घुस गया विभिन्न जगहों से खबर आयी की २० से ज़्यादा लोगों की मौत हो गयी
सुपौल से

धेमाजी और बरपेटा जिलों में ४१९ लोगों की डूब गए और मृतकों की संख्या ११ बताई जा रही है. प्राधिकरण की मानें जिला प्रभावित जगह है जिनमें हालातों को सेह रहे लोगों की गिनती ७.३५ लाख हैं काजीरंगा राष्ट्रीय उघान का ७० प्रतिशत भाग भध झेल रहा है
सात दिन से लगातार बारिश की मार झेल रहा मेघालय के सूबे की दो नदियां अपने जलस्तर तक पहुँच चुकी हैं, जिसने १ लाख १४ हज़ार लोगों के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं