कुंवारी लड़कियां भी रख सकती हैं करवा चौथ का व्रत बस ध्यान रखें इन बातों का !!!

0
784
करवा चौथ

करवा चौथ सुहागिनों का पर्व आने वाला है सुहागिनों में इस त्यौहार को लेकर काफी उत्साह रहता है इसी कारण बाजारों में बहुत ज्यादा भीड़ भाड़ रहती है और रौनक भी रहती है ऐसा माना जाता है की इस व्रत को अगर सुहागिने रखती है तो उनके पति की आयु बढ़ जाती है इस दिन औरते अपने पति की रक्षा और दीर्घायु के लिए व्रत रखती है आइये जाने कुछ और बाते इस व्रत के बारे में |

आप तो जानते ही है की शादीशुदा महिलाए इस व्रत को रखती है अपने पति की लम्बी उम्र के लिए लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी की आजकल इस व्रत का चलन कुवारियो में भी हो गया है लेकिन सभी लोग ऐसा सोचते है अपने मन में की क्या ये व्रत सिर्फ शादीशुदा औरते ही रख सकती है और कुंवारी लडकिया नहीं तो आइये जाने इस बात का पूरा जवाब |

कुंवारी लड़कियां भी रख सकती हैं करवा चौथ व्रत 

आपको बता दे की ये व्रत कुंवारी लडकिया कर सकती है लेकिन उससे पहले उन्हें कुछ बातो का ध्यान रखना जरुरी है कुंवारी लडकिया ये व्रत उस इन्सान के लिए करती है जिसे वो दिल से अपना जीवनसाथी मानती हो और उस शख्स के साथ ही शादी करने का फैसला ले लिया हो उनके लिए वो व्रत कर सकती है |

सुयोग्य वर की इच्छा से रखती हैं करवा चौथ व्रत

साथ ही कुंवारी लडकिया सुयोग्य वर की इच्छा से भी ये व्रत रख सकती है बस इस बात का ध्यान रखना चाहिए चाँद की जगह तारो को देखकर व्रत खोले कुंवारी लडकियों को व्रत सीधे सादे ढंग से व्रत रखना चाहिए उन्हें बड़े बड़े रस्मो की करने की जरुरत नहीं होती है जैसे की सुहागिनों को होता है हां , ये चाहे तो सुहागिनों के साथ पूजा में शामिल होकर अपना व्रत पूरा कर सकती है इन्हें चलनी में चाँद देखने की जरुरत नही है |


अलग अलग तरह से इस त्यौहार को हर जगह मनाया जाता है अलग अलग जगह पर तरीके अलग अलग होते है इस त्यौहार को मानाने के, लेकिन आपको ये जानकार हैरानी होगी की सभी जगह जहाँ महिलाए इसको मानती है वहां पर वो अपने हाथो पर मेहँदी जरुर लगाती है और आपको बता दे की कुंवारी लडकिय भी अपने हाथो में मेहँदी लगवा सकती है और साथ अपने होने वाले पति का या प्रेमी का नाम लिखवा सकती है इससे उन्हें ख़ुशी मिलती है |