आज के समय में हर कोई अपना समय बचने के लिए लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का प्रयोग करना चाहता है. ऐसे में हम कई ऐसे ऐप डाउऩलोड कर लेते है, जो प्राइवेसी के लिहाज से गलत साबित होता है. क्युकी आजकल ठगी के मामले दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है. वहीं ऐसे मामले को देखते हुए RBI ने एक निर्दश जारी करते हुए ग्राहकों को ऐसे फ़र्जी एप से बचने की सलाह दी है.
आपकी जानकरी के लिए बता दे की हाल में ही एचडीएफसी बैंक ने अपने स्मार्टफोन में नेट बैंकिंग तथा मोबाइल बैंकिंग सुविधा का उपयोग करने वालों के लिए एक बड़ी चेतावनी जारी कर दी है. बैंक की और से कहा गया है कि ऑनलाइन बैंकिंग सेवा को लेकर एनीडेस्क जैसे एप को भूल कर भी अपने मोबाइल, कंप्यूटर में न डाउनलोड करे. क्योंकि ये ऐप आपके बैंक अकाउंट को खाली कर सकता है. AnyDesk एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जो आपके मोबाइल या लैपटॉप के जरिए बैंक अकाउंट से लेनदेन कर सकता है
ऐसे खाली हो जाता है आपका बैंक खाता
RBI ने सभी बैंक ग्राहकों को अलर्ट करते हुए बताया है कि एनी डेस्क नाम के एप को भूल कर भी डाउनलोड न करे. ऐसा करने से आपका मोबाइल हैकर के कण्ट्रोल में आ जाता है. ऐसे में हैकर आपकी अकाउंटको मिनटों में खली कर देगा. यह हैकर किसी भी दुनिया के कोने में बैठा कर इस काम को अंजाम दे सकता है.
UPI के जरिए होती है धोखाधड़ी
सिर्फ एनी देश ही नही बल्कि UPI जैसे एप से भी धोखाधारी किया जाता है. इस एप के जरिये बढ़ते धोख्धारी को रोकने के लिए RBI ने लोगों को जागरूक करने के लिए कदम उठाया है. जानकारी के मुताबिक अगर हम ऐसे किसी भी एप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करते है तो AnyDesk यूजर के डिवाइस पर 9 अंकों का ऐप कोड जेनरेट करता है और साइबर अपराधी कॉल कर यूजर से वह कोड बैंक के नाम पर मांगते हैं. जिसके बाद आपके पलक झपकते ही आपके अकाउंट से पैसे गायब.
हैकर को मिल जाती है सारी जानकारी
जैसे ही यह कोड हैकर के पास जाता है, वैसे ही हैकर अपना काम शुरू कर देता है. और बैंक खता धारको के अकाउंट से पैसे को निकल लेता है. आजकल ऐसे मामले रोज देखने को मिल रहे है.