फेसबुक LIVE पर लग सकता है बैन: सरकार हिंसक और संवेदनशील घटनाओं पर सख्त !

0
419
Facebook Live Ban in India

सोशल नेटवर्किंग साईट यानि की फेसबुक इन दिनों सुरक्षा को लेकर काफी ज्यादा सख्त रूप अपना रही है. दिन प्रति दिन फेसबुक नए नए टेक्नोलॉजी के साथ नए प्लेटफार्म पर यूजर को खुशखबरी दे रही है, तो कभी अपने यूजर को निराश भी कर रही है. वहीं खबरे मिल रही है की फेसबुक जल्द ही अपने यूजर के लिए फेसबुक live का आप्शन हटाने जा रही है. तो चलिए जानते है विस्तार से…

Facebook Live Ban in India:यह है पूरा मामला

Facebook Live Ban in India

खबरों की माने तो फेसबुक अपने यूजर को बड़ा झटका देने जा रही है. जी हां भुत जल्द फेसबुक LIVE का आप्शन इस प्लेटफार्म पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी में है. हालांकि इसके लिए कुछ क्राइटेरिया रखा जाएगा. कंपनी ये कदम न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में हुए आतंकी हमले के बाद उठा रही है. फेसबुक के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर ने अपने एक ब्लॉग में लिखा कि “LIVE करने के पहले फेसबुक उस कंटेंट को चेक करेगी, उसके बाद ही LIVE करने का पेर्मिसिओं दिया जाएगा. आपको याद दिला दे बीते 15 मार्च को को न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में एक शूटर ने दो मस्जिदों में करीब 50 लोगों की गोलीमार कर हत्या कर दी थी.

फेसबुक का बड़ा मिशन…

Related image

जानकारी के लिए बता दे की फेसबुक ने अबतक करीब 900 से ज्यादा विडियो को अपने प्लेटफार्म से हटाने की तैयारी कर रही है. इसमें 17 मिनट के नरसंहार के कुछ हिस्सों को दिखाने वाला भी वीडियो शामिल है. 15 मार्च का वो दिन हर किसी के जेहन में अभी भी जिंदा होगी, जब न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में एक शूटर ने दो मस्जिदों में करीब 50 लोगों की गोलीमार कर हत्या कर दी थी. वहीं इस हमले के बाद सोशल नेटवर्किंग के कुछ दिग्गजों ने कहा था कि दुनिय्भर से करीब 1.5 मिलियन वीडियो को हटा दिया है.

Image result for फेसबुक LIVE पर लग सकता है बैन

दुनिया भर में फेसबुक का क्रेज सबसे ज्यादा है. आपको जानकर हैरानी होगी की फेसबुक के यूजर दुनिया भर में करीब 2.7 बिलियन है. कैम्ब्रिज एनालिटिका स्कैंडल के बाद से लगातार सोशल मीडिया किसी न किसी के निशाने पर बनी रहती है. हालांकि फेसबुक के पास whatsapp, insta जैसे 2 पावरफुल एप्लीकेशन है. इसके भी फोल्लोवेर दुनिया भर में काफी मात्रा में है.