PUBG प्लेयर के लिए बेहद ही खुशखबरी सामने आई है. जो ऑनलाइन गेम के सौकीन है, उन्हें बहुत ही अछे से पता है कि PUBG मोबाइल का 7 सीजन जल्द ही खत्म होने वाला हैं. इस सीजन के खत्म होते ही नए सीजन की शुरुवात हो जाएगी. नए सीजन के आने में अभी कुछ दिन बाकी हैं लेकिन प्लेयर्स की एक्साइटमेंट अभी से काफी बढ गई हैं. खबरों की माने तो PUBG Mobile Game का लेटेस्ट सीजन-8 वर्जन लीक हो गया है. तो चलिए जानते है इसमें क्या है खास.
सीजन-8 वर्जन लीक
जानकरो की माने तो इस सीजन में पहले के मुकाबले और अधिक रोमांच और एडवेंचर होने वाला हैं. लीक जानकारी के आधार पर सीजन 8 में कुछ नए हथियार के साथ-साथ कई प्रकार की नई स्किन और हेलमेट, नए आउटफिट और अवतार को कस्टमाइज करने के ऑप्शन्स मिलेंगे. एक यूट्यूब चैनल के अनुसार, इस अपडेटेड वर्जन को खरीदने वाले प्लेयर्स को नए रिवार्ड्स पॉइंट्स दिए जाएंगे.
क्या है खास
मिली जानकारी के मुताबिक इस नए सीजन के अपडेट में एक नई Deep Sea UAZ स्किन रिलीज करने वाला है. हालांकि यह उन प्लेयर के लिए होगा जो पहले से RP 100 रैंक तक पहुंचेंगे. इसके साथ ही इसमें कई अन्य बदलावों भी देखने को मिल सकती है. आपको बता दे की यह सारे अपडेट आइटम उन ही प्लेयर को दिए जायेंगे जिनके रैंक अच्छे है. PUBG को सीजन 8 के रिलीज की घोषणा होना बाकी है. नया सीजन ओशन पाइरेट थीम पर आधारित है.
जल्द सीजन 8 होगी रिलीज़
जिअस की PUBG प्लेयर को पता है 14 जुलाई को इसका पुराना सीजन समाप्त होने को है. ऐसे में माना जा रहा है कि नए सीजन को जल्द ही चालू कर सकती है. उम्मीद है। इसके साथ ही नया अपडेट एरंगेल 2.0 भी जारी कर सकता है. हर बार की तरह इस बार भी PUBG Mobile की इस अपडेट में भी Royale Pass दो वर्जन में आएगा. इसमें से एक Elite Upgrade और दूसरा Elite Upgrade Plus होगा. Royale Pass के लिए 600 UC और एलीट अपग्रेड के लिए 1800 UC खर्च करने होंगे .वहीं गारा कोई PUBG प्लेयर इसे खरीदता है तो उसे 100PR प्वाइंट्स भी मिलेंगे. लीक्ड वीडियो तो देखकर ये अंदाजा लगाना आसान हो गया है कि, इस वर्जन में प्लेयर्स को रेयर आउटफिट और 600UC होगी. हालांकि नए कास्टयुम को लेने के लिए प्लेयर्स को Royale Pass के लेवल 100 तक पहुंचना होगा.