मौजूद वर्ल्ड कप में जगह न मिलने से नाराज़ चल रहे भारतीय मध्यक्रम के बल्लेबाज अम्बाती रायुडू ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला कर लिया. जानकारों की माने तो 33 साल के इस खिलाड़ी को चल रहे वर्ल्ड कप में अधिकारिक स्टैंडबाय लिस्ट में रखा गया था, लेकिन ऑलराउंडर विजय शंकर के चोटिल होने की वजह से इनको टीम में जगह नहीं दी गई.
चयन नहीं होने पर किया था कमेंट
बताया जा रहा है की रायडू को वर्ल्ड कप से बाहर किये जाने से वो सिलेक्टर से नाराज़ थे. जिसको लेकर रायडू ने फैसले का मजाक उड़ाते हुए ट्वीट भी किया था. कुछ जानकार कह रहे है की उनका ये ट्वीट उनके लिए इतना भारी पद जायेगा, ये बात वो कभी सपने में भी नहीं सोचे होंगे. रायडू ने ट्वीट में लिखा कि “मै वर्ल्ड कप मैच देखने के लिए एक थ्री डी चश्मे का ऑर्डर किया किया हूँ. यही बात सिलेक्टर को बुरी लगी और उन्हें टीम में स्टैंड बाय के रूप में रखा गया.
कैसे टूटी रायडू की टीम वापसी की आस?
जैसा की हम सबको पता है वर्ल्ड कप के पहले टीम इंडिया को 4 नंबर का सलामी बल्लेबाज नहीं मिल रहा था. जिसको लेकर टीम के कोच, सेलेक्टर,और टीम इंडिया के कप्तान खासा परेसान और चिंतित थे. हालांकि नंबर 04 बल्लेबाज की रेस में विजय शंकर, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव और अंबति रायडू के नामों की चर्चाए हो रही थी. बाद में 15 सदस्यीय टीमकी घोषण की गयी, लेकिन उस सदस्य में रायडू का नाम शामिल न होने की वजह से वो गुस्सा हो गए.
एक ट्वीट ने छीन ली आस
आपकी जानकारी के लिए बताते चले कि शिखर धवन और विजय शंकर के चोटिल होने पर भी रायडू को टीम में जगह नही दिया गया, वहीं इनकी जगह ऋषभ पंत एवं मयंक अग्रवाल को खेलने का मुका मिल गया. इस सब से एक बात साफ़ हो गया कि रायडू को अपनी करनी का फल मिला है. मतलब यह कई अगर रायडू BCCI के अध्यक्ष पर तंग न कसते तो शायद उनको यह निर्णय नही लेना पड़ता. हालांकि अब यह देखना दिलचस्प होगा की रायडू IPL में खेलते है या IPL से भी संन्यास लेंगे.