बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री विद्या बालन की मल्टीस्टारर फिल्म ‘मिशन मंगल’ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाती नजर आ रही है। फिल्म ‘मिशन मंगल’ ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से अब तक बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है।
भारत में हुए मंगल ग्रह प्रोजेक्ट पर बनी फिल्म मिशन, 15 अगस्त यानि स्वंत्रता दिवस के दिन बड़े पद्रे पर रिलीज़ की गयी। बता दे, फिल्म ‘मिशन मंगल’ महज पांच दिनों में ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है। इस फिल्म में अक्षय कुमार, विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा तापसी पन्नू और कीर्ति कुल्हारी मुख्य किरदार में नजर आई।
दरसअल, फिल्म ‘मिशन मंगल’ की पांचवें दिन की कमाई 8.50 से 8.75 करोड़ रुपये रही। बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम के मुताबिक फिल्म मिशन मंगल 104.5 करोड़ रुपये की कमाई करते हुए 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मर ली है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी ट्वीट कर फिल्म के 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने की दी जानकारी
फिल्म क्रिटिक्स की माने तो फिल्म मिशन मंगल बड़े पर्दे पर अपना जादू बिखेर दर्शको का दिल जीतने में कामयाब रही। देशभक्ति से जुडी यह फिल्म लोगो को काफी पसंद आ रही है। बता दे, ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म ‘मिशन मंगल’ के 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने की जानकारी दी ।
यह भी पढ़े : अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल ने मचाया बॉक्स ऑफिस पर धमाल- दर्शको ने जम कर बजायी ताली
अक्षय की फिल्म ‘मिशन मंगल’ ने उनकी फिल्म ‘2.0’ और ‘केसरी’ को भी छोड़ा पीछे
पिछले कई वक़्त से अक्षय कुमार देशभक्ति और सामजिक मुद्दे से जुडी फिल्में करते नजर आ रहे है। दर्शको को भी अक्षय की फिल्में पसंद आ रही है। जहा अक्षय की सारी फिल्में कामयाबी की और बढ़ रही है। वही अब ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक। अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल की ओपनिंग अक्षय की ही फिल्म 2.0 और केसरी से बेहतर रही।
इतना ही नहीं, तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म मिशन मंगल के हर दिन हुए कलेक्शन के बारे में भी बताया।
यह भी पढ़े : फिल्म मिशन मंगल का बॉक्स ऑफिस पर छाया जादू – दो दिन का कलेक्शन रहा जबरदस्त
तरण आदर्श के अनुसार – अक्षय की फिल्म मिशन मंगल पर अब तक की सबसे बड़ी वीकेंड ओपनिंग रही।
फिल्म ने टोटल 104.5 करोड़ का बिजनेस किया है।