अनुछेद 370 को हटाने का संकल्प हुआ पूरा, जम्मू-कश्मीर अब केंद्र शासित प्रदेश

0
416
अनुछेद 370

जम्मू-कश्मीर में हालत सुधरने की जगह बिगड़ते जा रहे है। कश्मीर में इस वक़्त भारतीय सैनिक और सुरक्षा बालों की भारी संख्या में तैनाती कर दी गयी है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उम्र अब्दुल्ला और मेहबूबा मुफ़्ती को उनके ही घरों में नज़र बंद कर दिया गया है। वहां की इंटरनेट सेवा और टेलीफोन सेवा भी बंद कर दी गयी है। और सुरक्षा का हवाला देते हुए क़ानूनी करवाई के लिए धारा 144 लगाई जा चुकी है। जम्मू के सभी स्कूल और कॉलेजों की कक्षाओं को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। सरकारी संस्थानों और कई क्षेत्रों के लिए सुरक्षा बालों की चौकसी बढ़ा दी गयी है।
कश्मीर का यह हाल होने की वजह है अनुछेद 370 को हटाना। जिसपर केंद्रीय सरकार हटाने में अड़ चुकी है।

अमित शाह ने पेश किया संशोधन विधेयक

राज्य सभा में जम्मू-कश्मीर के लिए विधेयक पेश कर दिया गया है। इस विधेयक को पेश किया है केन्द्रीय ग्रह मंत्री अमित शाह ने। इसके चलते विपक्ष ने अपना तीर छोड़ दिया है। राज्यसभा में चल रहे हँगामे के बाद सभापति ने सदन की कार्यवाही कुछ देर के लिए रोक दी थी। विपक्षी दल कह रहा है की सदन में सबसे पहले जम्मू कश्मीर के हालातों पर चर्चा होनी चाहिए।

राज्य सभा में मौजूद हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ग्रह मंत्री राजनाथ सिंह.

सूत्रों के मुताबिक़ जम्मू कश्मीर अब राज्य नहीं कहलाया जाएगा। जम्मू कश्मीर से लद्दाख को अलग कर दिया है। लद्दाख अब केंद्र शासित प्रदेश बनेगा। केंद्रीय सरकार द्वारा विधान आदेश यानी जम्मू कश्मीर के लिए आवेदन 2019 जारी कर दिया है।अमित शाह ने कहा कि अनुछेद 270 अब सिर्फ एक ही भाग में रहेगा। सदन की सभा को कुछ देर रोकने के बाद जब केंद्रीय राज्य मंत्री अमित शाह ने अपनी बात में फिर से अनुछेद 370 को हटाने की सिफारिश सबके सामने रखी। अमित शाह ने कहा की जिस दिन राष्ट्रपति जम्मू कश्मीर के विधेयक पर हस्ताक्षर कर देंगे उस दिन से राज्य में धारा 370 के सभी खंड को हटा दिया जाएगा।
लेकिन इस पर भी विपक्ष का हँगामा जारी है। इस विधेयक के विरोध में पीडीपी के नेता ने अपने कपडे़ फाड़ दिए।

हंगामा करते पीड्पी के सांसद source – twitter
पीडीपी नेता को सदन से बाहर किया गया। source – twitter

वहीं, लद्दाख के एक भाजपा विधायक की एक स्पीच ने सबको हैरान कर दिया। इस वीडियो को एमी शाह ने ट्विटर पर शेयर किया था। इस वीडियो में बीजेपी सांसद एमपी जमयंग त्रिसिंग नामग्याल ने जम्मू कश्मीर के लोगों की आप बीती बताई है। इस स्पीच से गृह मंत्री अमित शाह काफी खुश नज़र आये और उन्होंने बार बार बेंच थपथपाई। अन्य बीजेपी नेताओं ने नमग्याल की स्पीच की प्रशंसा करी।