आज की हेडलाइंस – यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली छात्रा पहुंची जेल

0
320

आज की हेडलाइंस – भाजपा सरकार के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय गृह राजयमंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर बलात्कार और यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाने वाली छात्रा बुधवार को गिरफ्तार करके जेल पहुँच चुकी है। छात्रा पर यह आरोप है कि उसने अपनी सहेलियों के साथ मिलकर ने पांच करोड़ रुपए मांगने का आरोप है। गिरफ्तारी होने के बाद मेडिकल प्रशिक्षण करवा कर मजिस्ट्रेट के सामने छात्रा को पेश किया गया और मेजिस्ट्रेट ने छात्रा को रिमांड पर लेने की अनुमति दी गयी, जिसके बाद उसे जेल भेजा गया। यह मामला अब एसआईटी संभाल रही है।

अमित शाह ने कहा – एक ऐसा डिजिटल कार्ड बनाया जाए जिसमें लोगों की सभी जानकारियाँ मौजूद हों

आज की हेडलाइंस - आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक ऐसे डिजिटल कार्ड का सुझाव दिया है जिसमें लोगों की सभी जानकारियाँ दी जाएंगी।

आज की हेडलाइंस – केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक ऐसे डिजिटल कार्ड का सुझाव दिया है जिसमें लोगों की सभी जानकारियाँ दी जाएंगी। दिल्ली में जनगणना भवन के शिलान्यास के दौरान अमित शाह ने यह सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि इस कार्ड में नागरिकों के आधार, पासपोर्ट, बैंक और ड्राइविंग लाइसेंस जैसे डाटा को एक साथ रखा जा सकता है। इस भाषण में अमित शाह ने 2021 में होने वाली जनगणना के लिए मोबाइल ऐप को इस्तेमाल करने की बात कही है। ऐसे में जनगणना अधिकारियों को भी कागज़ और पेन लेकर घूमना नहीं होगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह यह योजना भी होनी चाहिए कि किसी भी व्यक्ति की मौत होते ही यह जानकारी जनसँख्या आंकड़े में जुड़ जाए।

राकपा प्रमुख शरद पवार ने इस मामले में दिया बड़ा बयान

आज की हेडलाइंस - राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक बयान दिया।

आज की हेडलाइंस – राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक बयान दिया। उन्होंने कहा कि मैं मनी लॉन्ड्रिंग मामले की पूरी जानकारी देने के लिए 27 सितम्बर को ईडी के दफ्तर जाऊँगा। उन्होंने कहा कि मुझे मीडिया द्वारा पता चला है कि ईडी के केस में मेरा नाम भी शामिल है। यह मेरे जीवन में दूसरी बार हुआ है जब मेरे नाम पर एफआईआर दर्ज की गई है। आने वाले चुनाव के कारण यह हो सकता है की मैं मुंबई में न रहूं। लेकिन ईडी की जांच में पूरा साथ दूंगा।

पी.टी. ऊषा को ‘वेटरन पिन अवार्ड’

आज की हेडलाइंस - देश की पूर्व भारतीय महिला धाविका पी.टी. ऊषा को इंटरनेशनल एथलेटिक्स फाउंडेशन के वेटरन पिन अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

आज की हेडलाइंस – देश की पूर्व भारतीय महिला धाविका पी.टी. ऊषा को इंटरनेशनल एथलेटिक्स फाउंडेशन के वेटरन पिन अवार्ड से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह सम्मान दोहा में आयोजित आईएएफ की 52वीं कांफ्रेंस में दिया गया। इस सम्मान से सम्मानित किये जाने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर सभी का शुक्रिया किया गया। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ” मैं आईएएफ और फाउंडेशन अध्यक्ष सेबेस्टियन कोए का आभार व्यक्त करती हूँ कि मुझे वेटरन पिन अवार्ड से सम्मानित करने के लिए चुना गया। मैं आगे भी देश में एथलेटिक्स को बढ़ावा देने अपना प्रयास जारी रखूंगी।”

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की आज 103वीं जयंती

आज की हेडलाइंस - बुधवार को दीनदयाल उपाध्याय की 103वीं जयंती पर बुधवार को उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करी।

आज की हेडलाइंस – बुधवार को दीनदयाल उपाध्याय की 103वीं जयंती पर बुधवार को उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करी। पीएम मोदी ने दीनदयाल उपाध्याय को भारत का महान नेता कहा। इसके साथ गृहमंत्री अमित शाह ने भी भाजपा के मुख्यालय में स्थापित पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा मुख़र्जी की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। उपराष्ट्रपति ने ट्वीट कर कहा कि “आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर आधुनिक भारत के मूर्धन्य विचारक की पावन स्मृति को प्रणाम करता हूं।”