ये हैं भारत के सबसे सर्वश्रेष्ठ माइलेज देने वाली कार, पढ़े !

0
1095

Best mileage cars in India हम से ज्यादातर लोग कार खरीदने से पहले उसके माइलेज के बारे में पता करते है। हालांकि बढ़ती मांग को देखते हुए कार निर्माता कंपनी ने ग्राहकों के अनुसार कार बनाने लगी है। जो प्रभावशाली माइलेज देने का दावा करते हैं। इस फेस्टिवल सीजन में अगर आप भी कार खरीदने की सोच रहे है तो यह पोस्ट आपके लिए काम की है। आज हम आपको इस पोस्ट में किफायती और अधिक माइलेज देने वाली कार के बारे में बताने जा रहे है। तो चलिए जानते है भारत में बिकने वाली सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली सस्ती कारों के बारे में।

भारत में बेस्ट माइलेज कार की कीमत, स्पेसिफिकेशन के साथ

मारुति सुजुकी

Image result for ये है भारत के सबसे सर्वश्रेष्ठ माइलेज देने वाली कार

नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट के डीजल इंजन में 28.4 kmpl का माइलेज देने का वादा किया गया है। 2018 स्विफ्ट सुजुकी के नए HEARTECH प्लेटफॉर्म पर आधारित है। इस नई पीढ़ी के मॉडल के साथ हैचबैक ने 90 किलोग्राम वजन कम करने में मदद की है। इंजन 190 एनएम के पीक टॉर्क के साथ 74 BHP का उत्पादन करने में सक्षम है। इस बार 5-स्पीड मैनुअल यूनिट के साथ, स्विफ्ट को 5-स्पीड एजीएस ट्रांसमिशन भी मिलता है।

मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 (Maruti Suzuki Alto K10)

Image result for मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 (Maruti Suzuki Alto K10)

माइलेज के मामले में मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 काफी बेहतर बताई जा रही है. कंपनी के मुताबिक यह कार पेट्रोल में 23.95 किमी के माइलेज का दावा कर रही है। इंजन और पावर की बात करे तो इस कार में 1 लीटर का इंजन दिया दिया गया है जो कि 67 बीएचपी की पावर और 90 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करेगा।

टाटा टियागो माइलेज

Image result for टाटा टियागो माइलेज

अपने दमदार कारों की वजह से दुनिया में अलग नाम है। टाटा के लिए यह बेस्ट सेलिंग कार भी रही है। इसमें 1.05-लीटर टर्बो-डीजल इंजन लगाया गया है। इंजन 70 बीएचपी की पावर और 140 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है।

मारुति सुजुकी सेलेरियो Maruti Suzuki Celerio

शुरुआत में पेट्रोल वरिएन्त में, मारुति सुजुकी सेलेरियो ने भारत में खूब नाम कमाया है। वहीं इसके माइलेज को लेकर कंपनी दावा कर रही है की यह कार 27.62 किमी / ली तक माइलेज देगी। मारुति सेलेरियो डीजल को पॉवर देना 793cc, 2-सिलिंडर डीजल इंजन है जिसे मारुति द्वारा crore 900 करोड़ से अधिक के निवेश से विकसित किया गया है। इस छोटे इंजन का सिलेंडर ब्लॉक सभी एल्यूमीनियम है और एक टर्बोचार्जर के साथ एक कॉम्पैक्ट ईंधन से बना हुआ है।

मारूति बलेनो माइलेज – 27.39 kmpl

Image result for मारूति बलेनो माइलेज - 27.39 kmpl

मारुति बलेनो को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है. बताया जा रहा है कि यह कार 28.4 किमी/लीटर माइलेज का खिताब हासिल कर चुका है। इसका कर्ब वेट 985 किलोग्राम है। इसमें भी स्विफ्ट और स्विफ्ट डिजायर वाला ही इंजन दिया गया है जो कि 75 बीएचपी पावर और 190 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है।

होंडा अमेज माइलेज

बेस्ट माइलेज का खिताब जीतने में 5वां स्थान मिला है होंडा की अमेज को। बता दे की यह कार ARAI से प्रमाणित 25.80 किमी/लीटर का माइलेज देती है। इसमें 1.5-लीटर का iDTEC डीजल इंजन दिया गया है। कहा जाता है कि यह इंजन जैज के जितनी ही पावरफुल है। यह इंजन 100 बीएचपी की पावर और 200 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करती है।

फोर्ड एस्पायर माइलेज

Image result for फोर्ड एस्पायर माइलेज

6वां स्थान पर फोर्ड की ही एस्पायर है। यह भी फोर्ड फिगो जितना 25.83 किलोमीटर प्रति-लीटर का माइलेज देती है। इसमें भी 1.5-लीटर का डीजल इंजन लगा है।

होंडा जैज माइलेज

Image result for होंडा जैज माइलेज

इसकी माइलेज मारूति की बलेनो से मात्र थोड़ी ही कम है। ये कार ARAI द्वारा प्रमाणित 27.30 किमी/लीटर की माइलेज देती है। यह कार 100 बीएचपी पावर और 200 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है। लुक के मामले में यह कार बेहतर है।