Bihar floods : राज्य में बारिश का कहर, केंद्र सरकार भेज रही है मदद

0
392
Bihar floods

Bihar राज्य में बारिश का कहर मचा हुआ है। बाढ़ के हालातों को देखते हुए राज्य के 15 जिलों में प्रशासन द्वारा रेड अलर्ट घोषित किया जा चूका है।अभी तक इस बाढ़ में मरने वालों की गिनती 29 बताई जा रही है। मरने वालों की संख्या आपदा प्रबंधन विभाग ने यह पुष्टि की है।

Bihar में बिगड़ रही स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से मदद की अपील की है।

Bihar में बिगड़ रही स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से मदद की अपील की है। बिहार मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने भारतीय वायु सेना से हेलीकॉप्टरों की मांग की है। इसके साथ कोयला मंत्रालय को भी पत्र लिखकर पानी निकालने के लिए बड़े पंपों को राज्य में भेजने का अनुरोध किया गया है जिससे कि निचले इलाकों से पानी निकाला जाए।

Bihar राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव ने भी मंत्रालय से इस सन्दर्भ में बात चीत की है। इसके बाद कोयला मंत्रालय ने कहा की सोमवार को पंप उपलब्ध करा दिए जायेंगे। पटना के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ने जिले के सभी स्कूल-कॉलेज को 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को बंद रखने के आदेश जारी कर दिए हैं।

रविवार को एनडीआरएफ की टीम ने बाढ़ वाले इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है। भारतीय सेना के जवान भी लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जा रहे हैं। अभी तक, एनडीआरएफ ने दो लोगों की जानी बचाई और करीब पांच हज़ार लोगों और करीब पचास पशुओं को सुरक्षित स्थान पर लाया गया।

मौसम विभाग ने जारी अलर्ट में भी कहा है कि अगले कुछ दिनों तक UP और Bihar में भारी बारिश हो सकती है। बता दें, बीते चार दिनों से बिहार में भारी बारिश हो रही है। जिसके कारण वहाँ के लोग काफी परेशान हैं।

इसके साथ यूनियन मिनिस्टर रवि शंकर प्रसाद ने कहा है कि एक हेलीकाप्टर गोरखपुर में पहुँच चूका है और दूसरा हेलीकॉप्टर भी जल्द पहुँच जाएगा। बिहार के लोगों के लिए हमसे जो भी सहायता कार्य संभव हो सकेगा वो हम जरूर करेंगे।