आज की अहम खबर – न्यूयोर्क में UNGA के मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान मंगलवार की 12 बजे आमने-सामने होंगे। इसमें बड़ी बात यह बात है, की मंच पर दोनों देश के नेता एक-दूसरे से साथ मिलाएंगे या एक-दूसरे को नज़रअंदाज़ करेंगे। यह तो बात सभी जानते हैं की पाक जम्मू-कश्मीर के मुद्दे को अंतराष्ट्रीय मुद्दा बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। इस चीज़ को देखते हुए पाक फिर से इस मुद्दे को उठाने की कोशिश करना नहीं छोड़ेगा।जम्मू-कश्मीर के अनुच्छेद-370 के हटाए जाने के बाद यह पहला मौका होगा जब दोनों देश के नेता एक दूसरे के आमने सामने होंगे।
एनआरसी लिस्ट से बाहर हुए लोग दे सकते हैं वोट – चुनाव आयोग
आज की अहम खबर – असम में एनआरसी लिस्ट से बाहर हुए लोगों के लिए एक खबर सामने आ रही है। इन लोगों के लिए चुनाव आयोग ने यह अधिकार दिया है कि वह लोग वोट कर सकते हैं। लेकिन, एनआरसी लिस्ट से बाहर लोग तभी वोट दे पाएंगे जब नागरिक ट्रिब्यूनल उनके खिलाफ फैसला न दे दे। जनप्रतिनिधि अधिनियम के अनुसार, भारत में विदेशी लोग वोट नहीं कर सकते। बहरहाल, चुनाव आयोग के अधिकारी ने गृह मंत्रालय द्वारा एक नोटिस जारी किया गया था। इसमें कहा गया कि एनआरसी लिस्ट से बाहर हुए लोग अन्य नागरिकों की तरह सभी अधिकारों का लाभ लेते रहेंगे।
उत्तर प्रदेश और केरल विधानसभा सीट के चुनाव हुए घोषित
आज की अहम खबर – उत्तर प्रदेश के हमीरपुर और केरल के पाला विधानसभा सीट का रिजल्ट घोषित हो चूका है। हमीरपुर सीट पर भाजपा की जीत हुई। इस सीट पर भाजपा के युवराज सिंह ने 17, 771 मतों से जीत हासिल हुई। वहीं, केरल के पाला सीट पर एलडीएफ के मणि सी कप्पन ने 2 हज़ार वोटों के अंतर से जीत अपने नाम की है। इसके साथ छत्तीसगढ़ की दंतेवाड़ा और त्रिपुरा की बाधारघाट सीट पर मुश्किल दिखाई दे रही है। हमीरपुर सीट पर 23 सितम्बर को हुए उपचुनाव की वोटिंग के लिए 51 फीसदी वोटिंग हुई थी। वहीं, छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा विधानसभा सीट के लिए 60.1 फीसदी वोटिंग हुई थी। दंतेवाड़ा से कांग्रेस की देवती कर्मा का नाम आगे आ रहा है। त्रिपुरा की बाधारघाट से शुरूआत में भाजपा आगे आ रही है।