‘टीचर्स डे’ पर सम्मानित किए गए देश के 46 शिक्षक, राष्ट्रपति ने दिया ‘NATIONAL TEACHERS’ अवार्ड

0
336
NATIONAL TEACHERS

शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन और योगदान देने वाले शिक्षकों को शिक्षक दिवस के दिन ‘नेशनल टीचर अवार्ड’ दिया गया। गुरूवार को विज्ञान भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 46 शिक्षकों को सम्मानित किया। यह शिक्षक जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड के साथ कई राज्य से हैं। यह सम्मान मानव संसाधन विकास मंत्रालय एमएचआरडी द्वारा दिया जा रहा है। हर साल यह कार्यक्रम विज्ञानं भवन में आयोजित किया जाता है।

रतुल पूरी के केस में ईडी ने की 14 दिन की रिमांड की मांग

मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार हुए कारोबार रतुल पुरी को लेकर ईडी ने राऊस एवेन्यू कोर्ट से 14 दिन की रिमांड की मांग की है। इसके लिए रतुल पुरी को गिरफ्तार किया गया था। रतुल पुरी पर इससे पहले भी बैंक धोखाधड़ी से जुड़े एक और मामले में न्यायिक हिरासत में गिरफ्तार किया गया था। रतुल पुरी को अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया गया है। रतुल पुरी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे हैं। रतुल पुरी पर 354 करोड़ रुपए के घोटाला आरोप है। जिसके आरोप में अदालत ने उन्हें 17 सितम्बर तक न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया है।

पाक ने एलओसी पर तैनात किए और जवान, भारतीय सुरक्षा एजेंसियां ‘हाई अलर्ट’

जम्मू-कश्मीर मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ रही तनातनी में पाक्सितान ने एलओसी पर 2000 सैनिक तैनात कर दिए हैं। पीओके के पूछ इलाके के पास बाग़ और कोटली सेक्टर में यह ब्रिगेड आ गयी है। सूत्रों के मुताबिक़ यह ब्रिगेड पाकिस्तान जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के आंतकियों को भारत में घुसने के लिए मदद कर सकता है। पाकिस्तान के इस काम के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर कर दी गयी हैं। पहले भी पाक ने सरक्रीक इलाके और एलओसी के पास स्पेशल फाॅर्स के करीब सौ जवानों की तैनाती कराई थी।

कांग्रेस बना सकती है दिल्ली का अगला प्रदेश अध्यक्ष

कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपने आवास पर एक बैठक बुलाई है। इस बैठक में चार पूर्व अध्यक्षों को बुलाया गया है। इनके नाम अरविंदर सिंह, अजय माकन, जयप्रकाश नारायण और सुभाष चोपड़ा हैं। कहा जा रहा है कि इन नामों में से किसी एक को दिल्ली का अगला प्रदेश अध्यक्ष बनाया जा सकता है। शिक्षक दिवस के मौके पर कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी का एक ट्वीट ख़बरों में आ गया है। राहुल गाँधी ने एक ट्वीट किया, उसमें उन्होंने लिखा – ‘मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूँ, जिनसे मैंने पिछले कई सालों में सीखा है। इनमें सोशल मीडिया ट्रोल्स की सेना शामिल है। इसके अलावा एजेंडा चलाने वाले कुछ पत्रकारों के साथ राजनीतिक विरोधी भी शामिल है, जो दुष्प्रचार करते हैं। इन्होंने मुझे काफी मजबूत बना दिया।’

रिलायंस का जिओ फाइबर आज शाम होगा लांच

रिलायंस का जिओ फाइबर गुरूवार को शाम 4 बजे लांच किया जायेगा। इसके प्लान्स की घोषणा भी कंपनी करेगी जिसकी कीमत सात सौ रुपए प्रति महीने से लेकर दस हज़ार रुपए प्रति महीने तक है। इन प्लान्स में यूज़र्स से एमबीपीएस से एक जीबीपीएस तक की स्पीड का इस्तेमाल कर पाएंगे। इसके साथ आपको वेलकम ऑफर के साथ फ्री सेट टॉप बॉक्स, स्मार्ट एचडी टीवी, ब्रॉडबैंड, लैंडलाइन जैसे कई ऑफर्स भी मिलेंगे।