UNHRC की बैठक में एक बार फिर भारत-पाक हुए आमने-सामने

0
376
UNHRC

मंगलवार को स्विट्ज़रलैंड के जिनेवा में UNHRC की मीटिंग में भारत और पाकिस्तान के बीच जम्मू-कश्मीर के विषय पर बात की जा सकती है। यह तो सभी जानते हैं कि पाक कई अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर भारत सरकार द्वारा हटाए गए जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुछेद-370 का मुद्दा उठा चूका है। लेकिन कहीं से भी पाकिस्तान को कोई मदद नहीं मिल रही है। अब पाकिस्तान ने यह घोषणा करी है कि वह UNHRC में इस मुद्दे को उठाएगा।

असल में, पाकिस्तान के विदेशमंत्री शाह महमूद कुरैशी ने सोमवार को एक ट्वीट किया। इसमें उन्होंने लिखा कि पाकिस्तान UNHRC के सेशन में कश्मीर का मुद्दा उठाएगा और साथ में इस मुद्दे पर की गयी टिप्पणियों का हवाला देगा।

आपको याद होगा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भी एक बयान में यह कह दिया था कि अगर जरुरत पड़ी तो वह भारत और पाक्सितान के बीच में मध्यस्थ बन सकते हैं। और उन्होंने यह भी कहा था कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही उनसे यह बात कही है। खैर, सच तो यह था कि पीएम मोदी ने कभी उनसे ऐसा कहा ही नहीं।

पिछले दिनों पीएम मोदी G7 के सम्मलेन में रूस गए थे। जिसमें उनकी मुलाक़ात अमेरिकी राष्ट्रपति से हुई और इस मुलाकात में पीएम मोदी ने मीडिया के सामने यही बात रखी थी की भारत और पाकिस्तान के बीच में किसी तीसरे देश या व्यक्ति को दखल नहीं देना चाहिए। अमेरिकी राष्ट्रपति से पीएम मोदी की यह मुलाक़ात काफी चर्चा में रही थी। और उनकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब फैलाई गयी थी।

सूत्रों के मुताबिक़, UNHRC की यह मीटिंग मंगलवार दोपहर शुरू होगी। इस बैठक में भारत और पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में बन रहे हालातों को लेकर एक-दूसरे के तथ्यों को खारिज करने का प्रयास करते नज़र आएंगे। सुनने में ये आ रहा है कि पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में कथित मानवाधिकार के उल्लंघन करने पर भारत के खिलाफ प्रस्ताव लाने के लिए अपना पुरा जोर आजमायेगा।

इसके बाद भारत भी UNHRC की बैठक में अपना पक्ष रखेगा। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि भारतीय प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान के कुछ घंटों बाद अपनी तरफ से पक्ष रखेगा। भारतीय पक्ष का नेतृत्व विदेश मंत्रालय के एक सचिव द्वारा किया जाएगा।