Ayushmann Khurrana Starrer Film Bala Trailer Release: ड्रीम गर्ल में अनोखा किरदार निभा सभी का दिल जीतने वाले आयुष्मान खुराना अपनी आगामी फिल्म बाला से सभी का दिल जीतने को तैयार है। आयुष्मान खुराना की आगामी फिल्म बाला का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। रिलीज के साथ ही यह ट्रेलर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है।
बता दें, इस फिल्म के ट्रेलर में, लोगो को भरपूर एंटरटेनमेंट देखने को मिल रहा है। फिल्म के शानदार डायलॉग से लेकर कॉमिक सिन देखने को मिल रहे हैं। यह ट्रेलर रिलीज होने के बाद ही वायरल हो चुका है। इस ट्रेलर को कुछ ही मिनटों में ट्रेलर को कई लाख लोग देख चुके हैं।
Ayushmann Khurrana Film Bala Trailer Release
ट्रेलर की शुरुआत होती है, जिसमे आयुष्मान खुराना कई सारी लड़कियों महिलाओं को ब्यूटी क्लास देते दिखाई दे रहे हैं। इसी बीच क्लास में मौजूद भूमि पेडनेरकर खड़ी होकर उनसे सवाल करती हैं कि आयुष्मान ने सिर पर टोपी क्यों पहनी हैं, और ऐसा कहते हुआ वो आयुष्मान की टोपी उछाल देती हैं। इसके बाद आयुष्मान के सिर में बाल न होने का राज खुल जाता है और क्लास में बैठीं सभी लडकियाँ जोर जोर से हंसने लगती हैं। इस फिल्म का हर सीन आपको हँसाने को तैयार हैं।
इस फिल्म में आयुष्मान के अलावा सौरभ शुक्ला, भूमि पेडनेरकर, यामी गौतम और सीमा पाहवा, जावेद जाफरी भी मुख्य किरदार में नजर आए। आयुष्मान की यह फिल्म 7 नवंबर को बड़े पद्रे पर रिलीज की जाएगी।
Ayushmann Khurrana Film Bala Trailer Release
गौरतलब है, आयुष्मान खुराना की फिल्म बाला की कहानी को सनी सिंह की फिल्म उजड़ा चमन से कंपेयर किया जा रहा है। शायद इसी वजह से दोनों फिल्मों के बीच रिलीज डेट और पोस्टर का वॉर चल रहा है। इसी बीच पहले सनी सिंह की फिल्म उजड़ा चमन और अब फिल्म बाला का ट्रेलर मेकर्स ने रिलीज कर दिया है।
अब देखना दिलचस्प होगा की बड़े पर्दे पर कौन मरेगा बाज़ी….