मोदी सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तानी खेमे में हड़कंप मचा हुआ है। इसका ताजा उदाहरण देखने को मिला जब, पाकिस्तानी सेना अनुच्छेद 370 के विरोध में लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) पर मार्च निकालकर घाटी में अशांति फैलाने की कोशिश कर रहा है। हालांकि यह कोई पहला मामला नहीं है, जब पाकिस्तानी सेना की काली करतूत दुनिया के सामने आयी है। आए दिन पाकिस्तानी सेना LOC पर सीज फायर का उल्लंघन करते पाए जाते है। मतलब साफ़ है की भारतीय सेना भी करारा जबाब देने के लिए अपनी कमर कस चुकी है। तो चलिए जानते है आखिर पूरा मसला क्या है।
यह है पूरा मामला
यह पूरा मामला उस समय से चला आ रहा है, जब मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने का फैसला लिया था। इस फैसले से पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान पूरी तरह से बौखला गया है। इसी बौखलाहट में पाकिस्तान आए दिन उटपटांग हरकत करता रहता है। हालांकि इसको मध्यनजर रखते हुए भारतीय सेना ने सुरक्षा बढ़ा दी है। साथ ही सीमा पर तैनात सुरक्षा बल को भी अलर्ट जारी कर दिया है। सुरक्षा एजेंसिंयों की रिपोर्ट माने तो पाकिस्तान कभी भी आतंकी हमले को अंजाम दे सकता है।
मार्च निकालने की तैयारी में पाकिस्तान
मिली जानकारी के अनुसार ‘पाकिस्तान की आर्मी ने पीओके के कुछ स्थानीय लोगों के साथ मिलकर एक मार्च निकालने की तैयारी कर रही है। यह मार्च जम्मू-कश्मीर से लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) तक निकालने की आशंका जताई जा रही है। साथ ही पाकिस्तान अपने नाकाम मंसूबों को अंजाम देने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है।पाकिस्तान का मंसूबा साफ है की वो कश्मीर में अशांति फैला सके।
अमेरिका ने जताई हमले की आशंका
जैसे की हमलोगों को पता है, पाकिस्तान ने इस मामले में मध्यस्थता करने के लिए अमेरिका को बीच में लाया था। लेकिन अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प ने पाकिस्तान को झटका देते हुए साफ़ कर दिया कि ये मसला भारत और पाकिस्तान के बीच का है, इसमें अमेरिका कुछ नहीं कर सकता है। इसके साथ ही भारत के साथ संबंधों में सुधार करने के लिए उसे अपने देश के आतंकियों पर कार्रवाई करनी होगी। वहीं अब पाकिस्तान एजेंसी ने संदेह जाहिर करते हुए कहा है कि पाकिस्तान एक बार फिर से भारत में आतंकी हमले को अंजाम दे सकता है। बता दे कि बीते बुधवार को जम्मू कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास BSF के जवान ने कुछ घुसपैठिए को पकड़ा है। फिलहाल इन घुसपैठिए से पूछताछ जारी है।