अब ब्राज़ील में बिज़नेस ट्रिप के लिए जाना और भी आसान, भारतीयों के लिए दिवाली गिफ्ट

0
720

ब्राज़ील में बिज़नेस ट्रिप – अब भारतीयों को ब्राज़ील जाने के लिए सोच-विचार नहीं करना होगा। भारत के कारोबारियों को ब्राज़ील देश में आने के लिए वीजा के लिए कोई झंझट नहीं पालना पड़ेगा। गुरूवार को ब्राज़ली के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो ने कहा, भारत के कारोबारियों को ब्राज़ील आने के लिए वीजा की जरुरत नहीं है। इसके साथ, उन्होंने चीन के लोगों के लिए भी वीजा की जरूरतों को कम कर देने का यह फैसला लिया।

इस साल वर्ष की शुरुआत में सत्ता में अपनी पकड़ बनाने वाले बोल्सोनारो ने कई विकसित देशों के लिए वीजा की ज़रूरत को कम कर दिया है। यह भारतीय नागरिकों के लिए एक दिवाली का तौहफा है जो दुनिया के पांचवे सबसे बड़े देश ने दिया है।

ब्राज़ील में बिज़नेस ट्रिप

ब्राज़ील में बिज़नेस ट्रिप – ब्राज़ील देश का वीज़ा को तैयार करने में दस से पंद्रह दिन का टाइम लगता था। जिसमें वर्क वीजा सात से दस में बन कर तैयार होता था। अभी कुछ दिनों पहले, ब्राज़ील ने अमेरिका, कनाडा, जापान और ऑस्ट्रेलिया टूरिस्ट और बिज़नस वर्कर को वीजा फ्री कर दिया है। बहरहाल, इन देशों में ब्राज़ील के टूरिस्ट्स को ऐसा कोई गिफ्ट नहीं मिला है।

अगले महीने, 13-14 नवंबर को ब्राज़ील की राजधानी ब्रासीलिया में ब्रिक्स समिट होने वाली है। इस समिट में भारत के प्रधानमंत्री और ब्राज़ील के राष्ट्रपति मिलेंगे। कहा जा रहा है कि इस समिट में दोनों नेताओं के बीच कई अहम मुद्दों पर बात कर सकते हैं।

ब्राज़ील में बिज़नेस ट्रिप – ब्राज़ील का असली नाम República Federativa do Brasil है। अगर इस देश की जनसँख्या के बारे में बात करी जाए, तो यह दुनिया में छठा स्थान रखता है। इसकी जनसँख्या करीब 201,009,622 है। ब्राज़ील में फेमस है “स्टेचू ऑफ लिबर्टी” के जैसी बनी प्रतिकृति। ब्राजील में एक ऐसा द्वीप है जहाँ बहुत ज्यादा संख्या में सांप पाए जाते हैं, यहाँ हर एक वर्ग मीटर पर 5 साँप पाए जाते हैं। इसी कारण इसे साँपों का द्वीप (Snake Island) भी बोला जाता है और आम लोगों का यहाँ जाना मना है। ब्राजीलियन फुटबॉलर पेले को शायद ही दुनिया में कोई व्यक्ति ऐसा होगा जो नहीं जानता होगा, ब्राजील फुटबॉल में काफी बेहतरीन प्रदर्शन करता है और ब्राज़ील अब तक 5 बार फुटबॉल फीफा वर्ल्ड कप विजेता बन चुका है।