5 Bollywood Stars From Tv Industry: सपने बुनना आसान हैं, लेकिन सपनों की उन डगर पर चल पाना मुश्किल। लेकिन एक बार जब हम कुछ करने कि ठान लेते हैं, तो राहें कितनी भी मुश्किल क्यों ना हो हम मंजिल तक पहुँचने का रास्ता निकाल ही लेते हैं। कुछ ऐसी ही हैं, सिनेमा जगत की दुनिया जहाँ पर कई सारे सितारें ने अपने हुनर से वो मुकाम हासिल किया। जिस मुकाम को हासिल कर पाना आसान नहीं था। लेकिन क्या आपको पता है, कि बड़े पर्दे के इन मशहूर सितारों ने बॉलीवुड में एंट्री मारने से पहले टीवी की दुनिया में भी काफी तारीफें बटोरी।
शाहरुख खान
पूरी दुनिया में अपनी एक्टिंग के लिए फेमस किंग खान ने भी अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल ‘फौजी’ से की थी । इस सीरियल का निर्देशन कर्नल राज कपूर के निर्देशन में हुआ था। सीरियल ‘फौजी’ के बाद शाहरुख सर्कस और दिल दरिया में भी नजर आए। हालांकि इसके बाद किंग खान को फिल्म ‘दीवाना’ फिल्म से बॉलीवुड में ब्रेक मिला। इस फिल्म के बाद किंग खान ने एक से बढ़कर एक फिल्मों दी और कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा। शाहरुख को उनके अभिनय की वजह से उन्हें कई सारे नाम दिए गए। किसी ने उन्हें बादशाह तो किसी ने बाज़ीगर कहा।
शाहरुख ने कई सारी फिल्मों में अभिनय कर लोगों का दिल जीता। जैसे कि ‘दिल वाले दुल्हनियाँ ले जायेंगे’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘बाज़ीगर’, ‘कोयला’, ‘करण-अर्जुन’, ‘मोहब्बतें’, ‘देवदास’ जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी।
इरफान खान
एक्टर इरफान खान जिनके फेस एक्सप्रेशन, डायलॉग डिलवरी अंदाज़ की दुनिया दीवानी हैं। लेकिन बॉलीवुड में कदम रखने से पहले इरफान इन सीरियल्स से लोगों को एंटरटेन कर चुके हैं, जैसे कि इन ‘चाणक्य’, ‘भारत की खोज’, ‘सारा जहां हमारा’, ‘बनेगी अपनी बात’, ‘चंद्रकांता’ शामिल है। इन सीरियल्स के बाद इरफान ने बॉलीवुड में कदम रखा।
इरफान को उनके लाजवाब अभिनय के लिए तीन बार फिल्मफेयर पुरस्कार और सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के तौर पर फिल्म ‘पान सिंह तोमर’ के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है। इरफान को पद्मश्री सम्मान से भी नवाजा जा चुका हैा
विद्या बालन
द डर्टी पिक्चर से फेम पाने वाली विद्या बालन आज बड़े पर्दे की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं । लेकिन विद्या बालन ने बड़े पर्दे पर नाम कमाने से पहले साल 1995 में टीवी सीरियल ‘हम पांच’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। यह सीरियल लोगों को काफी पसंद आया था। हालांकि उस वक़्त कि विद्या और आज की विधा को पहचान पाना बहुत ही मुश्किल है। क्यूँकि विधा के उनके लुक में काफी बदलाव आ गया है।
बता दें, विद्या बालन ने बॉलीवुड में फिल्म ‘परिनीता’ से कदम रखा। यह फिल्म साल 2005 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म काफी सुपरहिट रही।
इस फिल्म के बाद विद्या ने इंडस्ट्री में अपने कदम ऐसे जमाये कि कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा। विद्या का नाम एक नहीं बल्कि कई सुपरहिट फिल्में दर्ज हैं।
जैसे कि ‘द डर्टी पिक्चर’, ‘मिशन मंगल’, ‘कहानी’, ‘भूल भूलिया’, ‘तुम्हारी सुलु’, ‘हमारी अधूरी कहानी’, ‘इश्क़िया’, ‘बेगम जान’, ‘कहानी 2’, जैसी कई सारी हिट फिल्में दी।
जल्द ही विधा फिल्म शकुंतला देवी की बायोग्राफी में नजर आएंगी।
आयुष्मान खुराना
टैलेंट का पिटारा यानि आयुष्मान खुराना बड़े पर्दे पर अपना जादू बिखेर रहे हैं। लेकिन बड़े पर्दे पर कई हिट फिल्में देने वाले आयुष्मान ने साल 2002 में ‘पापस्टार्स’ रियलिटी शो में एक कंटेस्टेंट के तौर पर हिस्सा लिया था। इसके बाद उन्होंने ‘रोडीज 2’ में शो जीता और बतौर आरजे भी काम किया। आयुष्मान ने फिल्म ‘विक्की डोनर’ से अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत की। इस फिल्म में आयुष्मान छा गए उन्होंने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से लोगों के दिलों में एक स्पेशल जगह बनाई।
इसके बाद आयुष्मान की कई फिल्में आई और हर फिल्म हिट रही। आयुष्मान ने ‘विकी डोनर’, ‘शुभ मंगलम सावधान’, दम लगा के हाइशा, ‘बरेली की बर्फी’, ‘मेरी प्यारी बिंदु’, नौटंकी साला में नजर आए। साथ ही जल्द वो फिल्म बाला में एक गंजे व्यक्ति का किरदार निभाते नजर आएंगे।
सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत टीवी के जाने-माने चेहरे रह चुके हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल ‘किस देश में है मेरा दिल’ से की लेकिन उन्हें पहचान मिली सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’। इसके बाद सुशांत कई सारे रियलिटी शो में भी नजर आए। फिर साल 2013 में सुशांत ने ‘काए पो चे’ फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा । सुशांत अभी बॉलीवुड में उभरते सितारें के तौर पर काम कर रहें हैं।
सुशांत ने कम ही समय में बॉलीवुड में बेहतरीन मुकाम हासिल किया। जैसे कि ‘काय पो चे’, ‘शुद्ध देसी रोमांस’, ‘पीके’, ‘केदारनाथ’, एम एस धोनी में नजर आए।