Top 10 most popular villains: किसी भी फिल्म में एक कलाकार को हीरो बनाने के पीछे सबसे बड़ा हाथ होता है, एक विलन का अगर विलन ना हो तो ना किसी फिल्म की कहानी हो ना कोई हीरो। फिल्म की कहानी ज्यादातर हीरो और विलन के इर्द गिर्द ही घूमती रहती है। इसलिए फिल्म को सफल बनाने में दोनों का ही श्रेय होता है। लेकिन फिर भी हम अक्सर हीरो के बारे में ही बात करते है, तो चलिए आज हीरो को छोड़ उन विलन को याद करते हैं। जिनकी अदाकारी इतनी रियल थी कि हम उन्हें असल लाइफ में विलन समझने लगे।
अमरीश पुरी
हम आज भी अपनी रियल लाइफ में एक डायलॉग बोलते हैं- ”मोगाम्बो खुश हुआ” यह डायलॉग अमरीश पुरी की शान हैं। अमरीश पुरी का नाम बॉलीवुड के सबसे खतरनाक खलनायकों में शामिल है। अमरीश पुरी ने सभी बड़े कलाकारों के साथ स्क्रीन शेयर की है। उनके डायलॉग फेस एक्सप्रेशन उनका अभिनय लोगों का दिल जीत लिया करती थी। एक ओर जहाँ अमरीश पुरी ने फिल्मों में विलेन का रोल निभाया, वहीं उनका बेटा राजीव पुरी ने फिल्मों से दूरी बनाई रखी हैं।
अमरीश पुरी ने लगभग हर फिल्म में एक निर्दयी जमींदार का रोल निभाया। या फिर एक धोकेबाज़ भाई, या कंश मामा कि तरह अपने बहन के बच्चों से उनका हक छीना। एक खलनायक के अंदाज़ में उनकी आवाज़ जबरदस्त थी। जब वो लेकिन दुःख कि बात है, कि उनकी मौत गले में कैंसर कि वजह से हुई।
डैनी डेन्जोंगपा
हम कह सकते हैं, कि फिल्मों में इनकी सबसे ज्यादा दुश्मनी सनी देओल से रही हैं। तभी तो फिल्म इंडियन, ‘घातक’ और ना जानें कितनी फिल्मों में यह दोनों एक दूसरे के खिलाफ जंग लड़ते नजर आए हैं।
कई फिल्मों में पॉजिटिव रोल निभा, फिल्म ‘धुंध’ से उन्होंने विलन की किरदार की और रुख किया। इस फिल्म में उनके अभिनय से सभी काफी प्रभावित हुए। फिर वो कई फिल्मों में विलन का किरदार निभाते नजर आए। फिल्म ‘घातक’ में उनके किरदार ‘कात्या’ को लोग आज भी नहीं भूल पाएं हैं।
अमजद खान
90 के दशक में ना सिर्फ हीरो बल्कि विलन का भी बोल बाला था। कई सारे कलाकार विलन के रोल में इतने फिट बैठ गए कि उन्हें विलन का ही रोल मिलने लगा। इन्हीं कलाकार में से एक हैं, अमजद खान जिन्होंने कई सारी फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें फेम मिला ‘शोले’ में गब्बर का किरदार निभा। इस फिल्म के बाद अमजद खान को लोग असल जिंदगी में ही गब्बर के नाम से बुलाने लगे। अमजद खान की तरह उनके बेटे शादाब खान ने भी फिल्म राजा की आएगी बारात से फिल्मों में करियर बनाने की सोची।
शक्ति कपूर
शक्ति कपूर, एक ऐसे एक्टर है जिन्हें लोग उनके कई सारे हुनर की वजह से पसंद करते हैं। उन्होंने कभी लोगों को हसाया है, तो कभी सपोर्टिंग रोल में बेहतरीन किरदार निभा लोगों जो दोस्ती का पाठ सिखाया है। तो कभी खतरनाक विलेन का रोल निभा हैवानियत कि हदें पार की हैं।
रंजीत
बॉलीवुड में खलनायकी के एक लिए मशहूर अभिनेता रंजीत सिंह अपने दौर के बेस्ट खलनायकों में से एक हैं। इन्होंने या तो एक बिगड़ैल बेटे, भाई का रोल निभाया या एक ऐसे विलन का जो गाँव देश कि हर लड़की पर बुरी नजर डालता था। रंजीत का अभिनय देख लोग उन्हें सचमुच का विलन समझने लगे थे। यहाँ तक कि रंजीत कई बार बता भी चुके हैं, कि लोग उन्हें असल ज़िन्दगी में भी ऐसे डरने लगे थे। कि जब भी वो कहीं से गुजरते थे तो लोग कहते थे- “अरे रंजीत आ गया, लोग महिलाओं से कहते उधर मत जाना, रंजीत आ गया”
मैक मोहन
फिल्म शोले, सत्ते पे सत्ता जैसी कई सफल फिल्में देने वाले मैक मोहन ने अपने अभिनय की बदौलत इंडस्ट्री में मुकाम हासिल किया था। उन्हें भी फिल्म शोले से एक नया नाम सांभा मिला। खलनायक सांभा का ज्यादातर काम हीरोइन को किडनैप करना फिरौती लेना होता था।
गुलशन ग्रोवर
400 से भी ज्यादा फिल्में कर चुके गुलशन ग्रोवर ने ज्यादातर फिल्मों में एक विलन का किरदार निभाया। यहाँ तक की उनकी इस अदाकारी के लिए उन्हें उनकी फिल्म आई एम कलाम के लिए राष्ट्रीय सम्मान से भी नवाज़ा जा चूका हैं।
गुलशन ने हम पांच ,सोनी महिवाल,इस बॉस,दूध का कर्ज,इज्जत, सौदागर,कुर्बान,राम लखन,इंसाफ कौन करेगा, अवतार जैसी कई फिल्मों में बेहरतीन अभिनय किया।
प्रेम चोपड़ा
हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता प्रेम चोपड़ा की हँसी भी काफी खतरनाक थी। फिल्मों में जब वो अपनी खतरनाक हँसी में हँसते थे। तो यह तय होता था कि उनके दिमाग में कोई खुराफात चल रहीं हैं।
फिल्म ‘हम हिंदुस्तानी’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाले प्रेम चोपड़ा ने करीबन 300 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया। लेकिन ऐसा नहीं है, कि वो सिर्फ विलन ही बनें वो कई सारी पंजाबी फिल्मों में हीरो का रोल निभा चुके हैं। लेकिन उनकी यह फ़िल्में हिट नहीं रही। जिसकी वजह से उन्होनें विलन के किरदार के ऑफर को अपना लिया। ताज्जुक की बात यह रही की प्रेम की यह फिल्म सुपरहिट रहीं।
रजा मुराद
रजा मुराद बॉलीवुड के बेस्ट विलन की लिस्ट में शामिल हैं। रजा ने 250 से ज्यादा भी फिल्मों में काम किया। सिर्फ हिंदी ही नहीं बल्कि इन्होंने अन्य कई भाषाओं की फिल्मों में भी काम किया। रजा मुराद मूवी के अलावा वह कई सारे टीवी सीरियल्स में भी काम कर चुके हैं।
बता दें, रजा मुराद का जन्म 23 अगस्त को 1946 को उत्तरप्रदेश के रामपुर में हुआ था, साथ ही रजा मुराद पहले के पिताजी भी बॉलीवुड में कलाकार थे। इसलिए उन्हें फिल्मी बैकग्राउंड से आने की वजह से भी अपना करियर चुनने में फायदा हुआ।
अपने फिल्मी करियर में रजा मुराद ने अब तक 250 से भी ज्यादा हिट फिल्मों में काम किया है। जिसमें उनके काम को लोगों द्वारा कभी पसंद भी किया गया है। रजा मुराद को बॉलीवुड में लगभग 50 साल हो चुके हैं। जिसमें उन्होंने खुद-दार, त्रिदेव, प्यार का मंदिर, लखन, पद्मावत और जोधा अकबर जैसी कई सारी फिल्मों में काम किया।
दीपक शिर्के
फिल्म तिरंगा में देशद्रोही बनें विलन का किरदार निभाते दीपक शिर्के को इस फिल्म से एक अलग पहचान मिली। इसके अलावा दीपक शिर्के को हिंदी और मराठी फ़िल्मों में के लिए भी जाना जाता है। दीपक शिर्के 100 से अधिक हिंदी फिल्मों से जुड़े रहे हैं, आमतौर पर खलनायक की भूमिका निभाते हैं। शिर्के ने अपराध श्रृंखला C.I.D में हिंदी टेलीविजन उद्योग में भी काम किया है।