Marital Rape: बड़े बुजर्गों से अक्सर सुना हैं, कि इन फिल्मों को देख-देख युवा पीड़ी के पंख निकल आयें हैं। उनका कहना है, कि हमारे आज के रहन-सहन पर पहनावों पर फिल्मों का गहरा असर पड़ा हैं। कहीं ना कहीं यह बात सच भी हैं, कि हम सभी पर फिल्मों का काफी प्रभाव पड़ता हैं। यह बात बॉलीवुड के लोग भी बखूबी जानते हैं।
लेकिन यह जानने के बाद भी, फिल्मों का ऐसा विषय चुनना जो लोगों को गलत सन्देश देता हैं, या फिर ऐसे डायलॉग का इस्तेमाल करना जो कि आप पर गलत असर डालें क्या यह ठीक हैं? फिलहाल इन्हीं सब सवालों के बीच विवादों में घिरी हैं, कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘पति पत्नी और वो’।
कार्तिक आर्यन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म प्यार का पंचनामा से की थी। जिसमें उन्होनें एक फस्ट्रेटड बॉयफ्रेंड का किरदार निभाया था। वो बॉयफ्रेंड जो कि अपनी गर्लफ्रेंड से इतना परेशान था कि लगतार बिना रुके अपनी भड़ास निकालने के लिए बिना रुके 5 मिनट तक एक ऐसा मोनोलॉग बोल डाला। इस मोनोलॉग ने कार्तिक को सभी का चहेता बना दिया।
इसके बाद आयी कार्तिक की फिल्म प्यार का पंचनामा 2 इस फिल्म में भी कार्तिक का मोनोलॉग रखा गया। क्यूंकि पिछली फिल्म ये फार्मूला हिट रहा इसलिए फिल्म के पार्ट 2 में भी इसे अपनाया गया। लोगों को पसंद भी आया लेकिन जितनी उम्मीद थी, उतनी नहीं।
लेकिन इन दो फिल्मों के बाद लोगों ने यह जरुर कह दिया की फिल्म में कुछ हो ना हो लेकिन कार्तिक आर्यन का मोनोलॉग जरुर डाला जाए।
बहरहाल जहाँ पहले कार्तिक की फिल्मों की खासियत उनके द्वारा बोला मोनोलॉग हुआ करता था। वहीं अब उनकी आगामी फिल्म में उनका मोनोलॉग विवाद की वजह बन गया हैं।
असल में, कार्तिक आर्यन अपनी आगामी फिल्म पति पत्नी और वो के जरिये बड़े पर्दे पर सभी का एंटरटेनमेंट करने वाले हैं। हाल में ही इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया गया है। ट्रेलर में कार्तिक आर्यन अपने दोस्त अपारशक्ति खुराना से बीवी भूमि पेडनेकर और अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर खुल कर बात करते नजर आये। लेकिन जिसने यह स्क्रिप्ट लिखी है, कि वो भावनाओं में इतना बह गए, कि भूल गए कि वो अपनी हदें पार कर चुके हैं।
बता दें, कार्तिक इस सीन में उनके दोस्त का किरदार निभा रहें, अपारशक्ति खुराना से सेक्स को लेकर बात करते हैं, और बातों-बातों में ‘मैरिटल रेप’ का ज़िक्र कर देते हैं।
इस लाइन को फिल्म में मजकिया तौर पर कहा गया है, जिसने लोगों की भावनाओं को ठेस पहुँचायी हैं। कार्तिक ट्रेलर में कहते हैं –
‘बीवी से सेक्स मांग लें तो हम भिखारी, बीवी को सेक्स करने से मना कर दें, तो हम अत्याचारी, और किसी तरह जुगाड़ लगा के उससे सेक्स हासिल कर लें न तो बलात्कारी भी हम’
इस डायलॉग को मजकिया तौर पर इस्तेमाल होने को लेकर लोग ट्विटर पर अपनी नाराजगी जता रहें है। वहीं लोगों का कहना है, कि मैरिटल रेप कोई मजाक की बात नहीं है जो इस पर जोक मारा जाए कार्तिक का ऐसा करना बिल्कुल गलत है।
पढ़िए लोगों के ट्वीट
हालांकि एक रिपोर्ट के मुताबिक इन विवादों को देख फिल्म से इस सीन को काटे जाने की बात कही जा रही हैं।
गौरतलब है, कार्तिक की यह फिल्म साल 1978 में पति पत्नी और वो फिल्म का रीमेक है। फिल्म में कार्तिक आर्यन संग भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे नजर आएंगी। यह फिल्म 6 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी।