फिल्मी किस्सा: जब मीना कुमारी से बदला लेने के लिए डायरेक्टर ने मरवाये थे ’31 थप्पड़’

0
1402
Bollywood Masala

Bollywood Masala: बॉलीवुड के हर दौर में छिपी कई कहानियाँ हैं, कई ऐसे किस्से हैं जिन्हें कई ऐसी बातें हैं जिन्हें सुन हम चौंक से जाते हैं। एक ऐसा ही किस्सा हैं ट्रेजडी क्वीन के नाम से जाने-जाने वाली मीना कुमारी का। जिनकी अदाओं पर एक्टिंग पर पुरा ज़माना फ़िदा था। उनके सामने बड़े से बड़े एक्टर भी अपनी एक्टिंग भूल जाते हैं। फिर चाहे वो इसमें बॉलीवुड के ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार हो या कोई और….

लेकिन क्या आपको पता हैं, इस मशहूर अदाकारा के साथ बरसो पहले एक ऐसा हादसा हुआ था। मीना कुमारी के उस ज़माने में #Metoo मोमेंट हुआ था।

बता दें, बॉलीवुड की ट्रेजडी क्वीन मीना कुमारी के साथ हुए इस हादसे का ज़िक्र खुद मशहूर एक्टर बलराज साहनी ने अपनी बायोग्राफ़ी ‘मेरी फ़िल्मी आत्मकथा’ के आख़िरी पन्नो में मीना कुमारी के साथ हुए इस हादसे के बारे में बताया है।

Bollywood Masala
Bollywood Masala

साहनी साहब के इस किताब में लिखे शब्दों के अनुसार यह किस्सा उन्होंने तब सुना जब फ़िल्म ‘बाजूबंद’ की शूटिंग चल रही थी। तब नरगिस दत्त के भाई अनवर हुसैन ने उन्हें बताया कि एक बार मीना कुमारी ने इंडस्ट्री के एक जाने-माने डायरेक्टर-प्रोड्यूसर की फ़िल्म साइन की थी। मीना इंडस्ट्री में नयी-नयी थी। तो उनके डायरेक्टर को लगा नयी हैं और हमारी फिल्म की हीरोइन हैं तो हमारे पास उनके साथ कुछ भी करने का अधिकार है।

इस घटिया सोच के चलते उन्होनें लंच के दौरान मीना के पैर पर अपना पैर रख दिया। लेकिन मीना इस बात से बिल्क़ुल नहीं घबराई और उन्होंने बड़ी ही बेबाकी से उनकी इस हरकत का विरोध करते हुए अपने पैर संभालने और अपना बिहेवियर सुधारने की सलाह दी। इस बात ने डायरेक्टर का इगो हर्ट कर दिया, और डायरेक्टर ने मीना से बदला लेने की ठानी।

Bollywood Masala
Bollywood Masala

बदला लेने के चलते डायरेक्टर ने फिल्म के सीन में बदलाव किये और फिल्म में एक और सीन जोड़ दिया। इस सीन में हीरो को मीना को थप्पड़ मारना था। इतना ही नहीं इस सीन को शूट करते हुए उन्होंने मीना को 1 या 2 नहीं, बल्कि री-टेक करवा पूरे 31 थप्पड़ मरवाएँ।

हालांकि शर्म की बात हैं की इस सीन को फिल्माने वाला हीरो भी एक मशहूर कलाकार था। लेकिन यह जानते हुए की मीना के साथ ऐसा क्यों हो रहा हैं उस अभिनेता ने कुछ नहीं बोला। साथ ही मीना कुमारी भी इस सीन को पूरा करने पर अड़ी रहीं और जब तक वो सीन पूरा नहीं हुआ तब तक मीना कुमारी वहाँ से हिली भी नहीं। लेकिन सीन को फिल्माने के बाद वो मेकअप रूम में जा बहुत देर तक रोती रहीं ।

Bollywood Masala
Bollywood Masala

ये क़िस्सा बताता है कि शुरुआती दौर में मेल फीमेल को लेकर इंडस्ट्री में कितना भेदभाव किया जाता था। लेकिन इतने सालों बाद आज भी इंडस्ट्री में कुछ नहीं बदला हैं, आज भी इंडस्ट्री के हालात कुछ ऐसे ही हैं। तभी इंडस्ट्री में आज भी #Metoo मोमेंट जैसे अभियान देखने को मिलते हैं।