Chhapaak Official Trailer: रिलीज हुआ दीपिका की फिल्म छपाक का ट्रेलर, देखने को मिला समाज का भयनाक रुप

0
401
Chhapaak Official Trailer

Chhapaak Official Trailer: एक लंबे इंतज़ार के बाद आखिकार, दीपिका पादुकोण की मोस्ट अवेटेड फिल्म छपाक का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया हैं। मेघना गुलजार के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित हैं। कुछ ही मिनटों का यह फिल्म ट्रेलर लोगों को समाज का असली चेहरा दिखाने और रोंगटे खड़े करने में कामयाब रहा।

बता दें, फिल्म का ट्रेलर की शुरुआत निर्भया मामले से होती हैं लोगों में आक्रोश और इंसाफ के लिए कुछ भी करने का जूनून साफ़ नजर आ रहा हैं। साथ ही रिपोर्टर यह कहते हुए दिखाई दी कि निर्भया के बाद मालती की कहानी लोगों तक पहुंचाना और भी जरूरी हो गया है।

फिल्म की कहानी यह बताती हैं कि लड़का लड़की एक समान… यह सिर्फ कहने की बातें हैं क्योंकि आज भी हमारे देश में कई लोग लड़के और लड़की के लिए अलग-अलग सोच रखते हैं। जैसे की लड़कियों को नीची आवाज़ में बात करनी चाहिए, लेकिन लड़के जहाँ चाहे वहाँ अपनी मन मुताबिक आवाज़ और भाषा का इस्तेमाल कर सकता हैं। लड़की को शाम तक घर लौट आना चाहिए लेकिन लड़का पूरी रात पार्टी करें तो भी कोई बात नहीं।

Chhapaak Official Trailer
Chhapaak Official Trailer

इतना ही नहीं एक लड़का चाहे तो किसी भी अनजान लड़की के ऊपर अपना हक़ जमा सकता हैं। लेकिन वो लड़की अपनी सुरक्षा में ना भी नहीं बोल सकती। अगर वो ना बोल दे तो उसे उसकी कीमत चुकानी पड़ती हैं। फिर भले ही उसे कीमत चुकाने के लिए रेप, एसिड अटैक जैसी आपराधिक और शर्मनाक हादसों का शिकार ही क्यों ना होना पड़े। शर्म की बात तो यह हैं की यह सोच ना सिर्फ एक अनपढ़ व्यक्ति लेकिन कई बार अपने घमंड में चूर पढ़े लिखे व्यक्ति की भी हो सकती हैं।

एक ऐसी ही घटिया सोच का शिकार हुई लक्ष्‍मी अग्रवाल…. जिन्होंने अपनी खुद की सुरक्षा करने के लिए आवाज़ ऊंची की तो इसकी कीमत उन्हें इतनी भारी पड़ी की उनपर एसिड फेंक दिया गया। कुछ ही वक़्त में उनकी पहचान लक्ष्‍मी अग्रवाल से एक एसिड सर्वाइवर की बन चुकी थी।

Chhapaak Official Trailer
Chhapaak Official Trailer

इस हादसे के बाद किसी भी लड़की के कदम लड़खड़ने लगते हैं कुछ ऐसा ही हुआ लक्ष्‍मी अग्रवाल के साथ जो इस हादसे के बाद पूरी हिम्मत हार चुकी थी लेकिन कुछ ही वक़्त बाद वो फिर से खड़ी हुई और समाज की इस सोच के खिलाफ बहदुरी से लड़ी। समाज से जुड़ी इस कड़वी सच्चाई को इस फिल्म में बखूबी दिखाया गया हैं।

फिल्म छपाक के ट्रेलर में लक्ष्मी अग्रवाल की आप बीती की छोटी सी झलक देखने को मिली जो की किसी भयानक सपने से कम ना लगी। साथ ही लक्ष्मी का किरदार निभाती दीपिका इस रोल में ऐसी घुली नजर आई, की एक पल को हम भूल गए की यह किसी फिल्म का ट्रेलर हैं।

गौरतलब हैं, यह फिल्म दीपिका की बेस्ट फिल्मों में गिनी जाएगी। इस फिल्म में दीपिका के साथ विक्रांत मैसी नजर आयेंगे। साथ ही बता दें, सत्य घटना पर आधारित यह फिल्म 10 जनवरी 2020 को रिलीज की जाएगी।