No Time to Die Trailer Review: जब किसी ने बचपन में पूछा था बड़े होके क्या बनोगे? तो हमने भी बड़े गर्व से कहा था जेम्स बॉन्ड यह सिर्फ एक जवाब नहीं बल्कि हमारा ख्वाब था। हालांकि जैसे-जैसे बड़े होते गए वैसे-वैसे ही हकीक़त की दुनिया से पाला पड़ने लगा। यह तो समझ में आ गया की हम जेम्स बॉन्ड नहीं बन सकते लेकिन फिर भी जेम्स बॉन्ड के लिए वो प्यार आज भी कायम हैं। तो अगर आप जेम्स बॉन्ड के फैन हैं तो ज़ाहिर सी बात हैं की यह खबर आपको बेहद खुश कर देगी।
क्योंकि जबरदस्त एक्शन, कमाल की थ्रिलर स्टोरी और हैरान कर देने वाले गैजेट्स का दूसरा नाम यानि जेम्स बॉन्ड। हाज़िर हैं, एक बार फिर अपनी फिल्म नो टाइम टू डाई को लेकर। जी हाँ, डेनियल क्रेग एक बार फिर से जेम्स बॉन्ड के अंदाज में बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार है।
जैसा की जेम्स बॉन्ड का किरदार मशहूर ब्रिटिश सीक्रेट सर्विस एजेंट के रुप में फेमस हैं। वही जेम्स बॉन्ड 007 की सीरीज की अगली फिल्म यानि ‘नो टाइम टू डाय’ का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आ रहा है। गौरतलब हैं, की बॉन्ड सीरीज की पिछली फिल्म ‘स्पेक्टर’ साल 2015 में रिलीज हुई थी। जिसके बाद से जेम्स बॉन्ड के फैंस इस फिल्म का काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे है।
बता दें, इस फिल्म का ट्रेलर हाल में रिलीज किया गया है, और ट्रेलर को देख यह अंदाज़ा लगाया जा रहा हैं, की इस बार दर्शकों को फिल्म में वो दिखने वाला है जिसके बारे में शायद उन्होंने भी सोचा ही ना हो। जैसा की जेम्स बॉन्ड की फिल्में एक्शन और थ्रिलर के लिए मशहूर हैं, वहीं इस बार जेम्स अपने ही अतीत से जूझते दिखाई पड़ेगे।
फिल्म का बजट सुन उड़ जाएंगे होश….
भारत में एक फिल्म 200 करोड़ कमाते ही सुपरहिट मानी जाने लगती हैं, लेकिन डेनियल क्रेग की फिल्म का बजट सुन आप सभी के होश उड़ जायेंगे। क्योंकि फिल्म जेम्स बॉन्ड का बजट 100, 200, 500, करोड़ नहीं बल्कि कुल 17 अरब 87 करोड़ (17,87,17,50,000) रुपये है।
बता दें, इस फिल्म का डायरेक्शन कैरी जोजी द्वारा किया गया हैं। इस फिल्म में डैनियल, रामी मालेक और अना दे अर्मस के अलावा लेया सिडू, बेन विशॉ और लैशाना लिंच मुख्य किरदार में नजर आएंगे। यह फिल्म अगले साल 2 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है। लेकिन भारतीय फैंस को यह फिल्म 8 अप्रैल को देखने को मिलेगी क्योंकि भारत में यह फिल्म 8 अप्रैल 2020 को रिलीज की जाएगी।