Important Things In life: हम लाइफ में कितना भी कमा लें, कुछ भी पा लें, अगर हम अपनी लाइफ से खुश नहीं हैं तो उस कमाई का कोई महत्व नहीं हैं। क्योंकि हम कमाते सिर्फ पेट भरने के लिए नहीं हैं बल्कि हमें सुकून की भी चाहत होती हैं। अगर वहीं ना मिले तो फिर इतनी मेहनत का कोई अर्थ नहीं। लेकिन क्या आपको पता हैं की अगर हम खुश नहीं हैं तो इसकी वजह है हमारा उन चीज़ों में खुशियाँ ढूंढना जो बेकार हैं।
असल में, अगर आपको खुशियाँ चाहिए तो आपको दूर जाने की कोई जरूरत नहीं हैं बल्कि अपने आसपास ही अपनी खुशियाँ तलाशनी हैं।
जैसे की-
दोस्त को सिर्फ कांटेक्ट लिस्ट में ना रखें….
हमारे दोस्त हमारी खुशी का एक अहम कारण होते हैं, कहते हैं एक सच्चा दोस्त आपको हर सिचुएशन में हँसा सकता हैं। लेकिन अगर आप उस फ्रेंड से मिलेंगे ही नहीं उसे सिर्फ कांटेक्ट लिस्ट में रखेंगे तो फिर भला कैसे वो यादें बना पायेंगे जो जब भी याद आये हमारे चेहरे पर खुशी की बौछार ले आये।
परिवार से बेहतर ख़ुशी कोई नहीं दे सकता
मानते हैं, की इस बिजी वक़्त में खुद के लिए वक़्त निकाल पाना मुश्किल हैं लेकिन हम जिनके लिए कामयाब होना चाहते हैं, जिनके लिए कमाते हैं अगर उन्हीं माँ बाप को वक़्त नहीं देंगे तो फिर भला उस रुपय और उस मेहनत का क्या फायदा? यक़ीन मानो अगर आप अपने माँ-बाप भाई-बहन के साथ वक़्त गुजरोगे तो आपको वो खास पल मिलेंगे जो शायद आप कही और ढूंढ रहे थे।
दूसरों की नहीं खुद की सुनो…..
कलयुग के इस दौर में कौन अपना कौन पराया समझ पाना लगभग नामुमकिन हैं। इसलिए कौन आपका भला चाहता है, कौन बुरा नहीं पता। ऐसे में दूसरो की बातों का असर खुद पर ना होने दें। कोई कुछ भी बोले लेकिन करें वही जो आप करना चाहते हैं क्योंकि जितना आप खुद के बारे में जानते हैं इतना कोई दूसरा नहीं जानता। तो कभी किसी और की वजह से खुद पर से कभी विश्वास डगमगाने ना दें। लेकिन हाँ विश्वास और अन्धविश्वास में फर्क पहचाना ना भूलें।
आज़ादी का मतलब समझो यारो…
देश को आज़ाद हुए अरसा हो चुका हैं, लेकिन आज भी आप और हम कहीं ना कहीं उन्हीं पुरानी और घिसी पिटी सोच में डूबे हुए हैं। हाँ हम कहने को आज़ाद हैं, मॉर्डन हैं, पढ़े-लिखें हैं पर फिर भी कहीं ना कहीं उलझें हुए हैं। सबसे बड़ी बात कई बार सही गलत पहचानते हुए भी हम कुछ नहीं कहते। लेकिन हद तब होती हैं, जब हम खुद के लिए भी आवाज़ उठाना भूल जाते हैं।
आज़ादी का मतलब समझो अपनी राहें खुद बनाओ किसी पुरानी सोच को अपनी मंजिल और खुशियों के रास्ते में मत आने दो….
ज़िन्दगी से जुड़े कुछ ऐसे ही आर्टिकल पढ़ने के लिए फॉलो करें Talepost