कांग्रेस नेता राहुल गांधी और माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी के खिलाफ राष्ट्रीय स्वयंसेवक के कार्यकर्ता द्वारा मानहानि का मुकदमा चलेगा। इस पर दोनों नेता खुद को निर्दोष बता रहे हैं।
जब अदालत ने राहुल व सीताराम को शिकायत पत्र पढ़ कर सुनाया और उनसे इस मामले पर सहमति या असहमति मांगी तो दोनों नेताओं ने खुद को निर्दोष बताया। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। अदालत उनके, शिकायतकर्ता और गवाहों के बयान लेगी।
अब अदालत ने राहुल व सीताराम को 15-15 हजार रुपए के मुचलके के साथ जमानत दे दी है और साथ में सुनवाई के दौरान उपस्थिति से छुट भी दी है। इसके बाद दोनों नेता हस्ताक्षर व जरुरी कागजात जमां करके चले गए। कहा जा रहा है कि जब राहुल गांधी मुंबई हवाई अड्डे पहुंचे तो उनके समर्थक राहुल तुम संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं के नारे लगा रहे थे।
राहुल पर लगे आरोप यह हैं कि पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या पर राहुल ने आरएसएस के कार्यकर्ता की विचारधारा को जिम्मेदार बताया था। जिसके चलते मुंबई कार्यकर्ता ध्रुतीमान जोशी ने राहुल गांधी के खिलाफ निचली अदालत में मानहानि का केस दायर किया। यह शिकायत 2017 में लगाई गई और इसमें त्तकालीन अध्यक्ष सोनिया गांधी का भी नाम दर्ज था।
आरएसएस कार्यकर्ता ने यह आरोप लगाया कि पत्रकार की मौत 24 घण्टे के अंदर राहुल ने मीडिया से इस बात के पीछे भाजपा व संघ की विचारधारा को जिम्मेदार ठहराया था।
झंगाव की एक अदालत ने कांग्रेस नेता और माकपा नेता के खिलाफ इस साल समन भी जारी किया था। अदालत ने सोनिया गांधी और माकपा नेता को इस मामले में पक्ष मानने से इनकार कर दिया था। किसी की व्यक्तिगत टिप्पणी पर पार्टी जिम्मेदार नहीं हो सकती, ऐसा अदालत ने कहा।