इंजीनियर से बदसलूकी मामले में विधायक नितेश राणे ने किया सरेंडर !

0
339
इंजीनियर से बदसलूकी

हाल ही के दिनों में बीजेपी के एक विधायक अपने कारनामो की वजह से सुर्खियो में छाए हुए थे. यह मामला अभी शांत भी नही हुआ तभी एक और मामला टूल पकड़ता जा रहा है. यह मामला महाराष्ट्र से सामने आया है, जहां कांग्रेस नेता ने इंजिनियर के उपर कीचड़ फेका है. मामला को बढ़ता देखा वहां के पूर्व सीएम और राज्यसभा सांसद नारायण राणे के बेटे नितेश राणे ने कंकावली थाने में सरेंडर कर दिया. तो चलिए जानते है पूरा मामला क्या है.

कौन हैं नितेश नारायण राणे

नितेश नारायण राणे महारास्ट्र के कांकावली से कांग्रेस के विधायक है. इसके साथ ही वो गैर-सरकारी संगठन ‘स्वाभिमान संगठन’ के प्रमुख भी हैं. हालांकि साल 2014 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने भारी बहुमत से जीत हासिल की थी. इतना ही नही नितेश नारायण स्वाभिमान संगठन के नाम से एक NGO भी चलाते है. बताया जाता है की उन्होंने अपनी MBA की पढाई इंग्लैंड से की है. अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद वो भारत लौट कर राजनीती में कदम रखा. आपको यह भी बता दे नितेश नारायण के पिता नारायण राणे महाराष्ट्र के बड़े राजनेता में से एक है. नारायण राणे को शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे का करीबी भी माना जाता है.

यह है पूरा मामला

आपको बता दे कि बीते गुरुवार को नितेश राणे हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के इंजीनियर प्रकाश शेडकर से मुलाकात करने गए थे. खबरों की माने तो नितेश राणे सड़क निर्माण कार्य का निरक्षण करने गए थे. लेकिन कुछ बात को लेकर दोनों के बीच बहस होने लगी. जिसके बाद नितेश गुस्से में आकर उनके उपर कीचड़ फिंकवा दिया. इतना ही नही उनके कुछ समर्थको ने उस इंजिनियर को पुल से बांध दिया. यह पूरा मामला महाराष्ट्र के कनकवली का है. लगातार बारिश होने की वजह से एक्सप्रेसवे पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं. इसी मुद्दे को लेकर वहां के लोगों में खासी नाराजगी है.

विडियो हुआ वायरल

वायरल वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि बहस के बाद कुछ लोग इंजीनियर पर बाल्टी से कीचड़ डालते है. वहीं इस पुरे मामले पर नितेश राणे के पिता ने कहा की पूल में देरी को लेकर प्रदर्शन करना ठीक है, लेकिन इस तरह की घटना बेहद दुखद है. मै इस तरह की घटना का समर्थन नहीं करता हूँ. इस गलती के लिए नितेश को माफ़ी मांगनी चाहिए.