इन 5 भारतीय खिलाड़ियों के कंधे पर होगा भारत को 2023 विश्वकप जीताने की जिम्मेदारी !

0
387
2023 विश्वकप

न्यूजीलैंड के खिलाफ निराशाजनक हार के बाद टीम इंडिया वर्ल्ड कप से भेल ही बाहर हो गयी है, लेकिन अपने शानदार प्रदर्शन की वजह से वो भारतीय प्रशंसकों का दिल जीत जीतने में कामयाब रही. हालांकि सेमी फाइनल में हार जाने का गम सबको है, और इसका अफसोस बहुत जल्दी तो नहीं खत्म होने वाला है. इस समय भारत की वनडे टीम को कुछ युवाओं की आवश्यकता है और देश में युवा प्रतिभाओं की कमी नहीं है. तो चलिए जानते है अगले वर्ल्ड कप में कौन खिलाड़ी भारत को यह ख़िताब जीता सकता है.

शुभमान गिल

Related image

शुभमान गिल ऐसे खिलाड़ी है जो अपने दम पर मैच जीतने का हौसला रखते है. इनका जन्म पंजाब में हुआ है. घरेलु पिच की बात करे तो इनका बल्ला जैम कर बोलता है. बचपन से ही गिल को रनों की भूख थी. इन्होने अंडर 19में शानदार प्रदर्शन करके सबको चौका दिया. इसके साथ ही जूनियर स्तर पर वह लगातार सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं. पंजाब की तरफ से गिल ने अच्छा खेला है और वह नियमित तौर पर भारत के ‘A’ स्क्वैड में रहे हैं. 

श्रेयस अय्यर

Image result for श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर मध्य क्रम के बल्लेबाज है. अगर इनको टीम में जगह मिलती है तो भारत की मध्य क्रम बल्लेबाजी की समस्या का हल आसानी से किया जा सकता है. हालांकि अंतरराष्ट्रीय मैच में वह नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने उतरे थे. लेकिन अपने बल्ले से कुछ खाश कमल नहीं दिखा पाए. अय्यर ने केवल 6 अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच और टी-20 मैच खेले हैं जिसमें कुल 293 रन बनाए हैं. यह दिल्ली आईपीएल टीम के कप्तान भी रह चुके है.

खलील अहमद

Image result for खलील अहमद

जैसा की हमें पता है जहीर खान और आशीष नेहरा के जाने के बाद से भारत को अबतक लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर नहीं मिल पाया है. अगर खलील की टीम में वापस की जाये तो टीम इंडिया को एक नए शिरे से गेंदबाज मिल सकता है. केश लगाया जा रहा है की खलील अहमद को आने वाले वर्ल्ड कप में जगह दिया जायेगा.

नवदीप सैनी

Image result for नवदीप सैनी

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाजों ने अपने प्रदर्शन से चौंकाया है. टीम इंडिया में एक समय ऐसा भी था जब एक भी तेज गेंदबाज नहीं थे. लेकिन अब इनकी कम को पूरा किया जा चूका है. नवदीप सैनी इन्हीं फास्ट बॉलर्स में से एक है. इनका जन्म दिल्ली में हुआ है. घरेलू क्रिकेट में वह विकेट झटकने में कामयाब रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस वर्ल्ड कप में भी इनको रिज़र्व खिलाडी के तौर पर इंग्लैंड ले जाया गया था. भारत की तेंज गेंदबाजी को वह और भी ज्यादा धार दे सकते हैं.

श्रेयस गोपाल

Related image

श्रेयस गोपाल भले की कम अनुभवी खिलाडी है. लेकिन अपने दम पर टीम को मैच जीतने का काबिलियत रखते है. घरेलू क्रिकेट में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. कर्नाटक की तरफ से तीनों प्रारूपों में शानदार खेले और जीत अपने नाम किये है. श्रेयस गोपाल लेग स्पिनर बोलर है. अगर टीम को इनको रखा जाये तो एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते है.