India Vs Sri Lanka 3rd ODI:
भारत और श्री लंका के बीच चल रही एकदिवसीय श्रंखला का आज तीसरा मैच खेला जा रहा है। श्री लंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खो कर 217 रन बनाये हैं। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत कुछ खास अच्छी नहीं रही और 14 ओवर में भारत ने अपने 3 विकेट खो दिए हैं। मलिंगा ने अपने अनुभव का प्रयोग करते हुए, कप्तान कोहली को आउट किया। पिछले मैच में 6 विकेट लेने वाले धनञजय ने फिर अपने पहले ही ओवर में विकेट लिया।
India VS Sri Lanka लो स्कोरिंग मैच
कम लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को अभी भी काफी रन बनाने हैं। अगर भारत यह मैच जीतता है तो सीरीज पर भी उसका कब्ज़ा हो जायेगा।
उधर श्री लंका किसी भी कीमत पे मैच पर अपनी पकड़ छोड़ना नहीं चाहता। भारतीय मिडिल आर्डर को एक अच्छी साझेदारी की जरूरत है, हालाँकि इस बात की अपेक्षा करना कि एक बार फिर महेन्द सिंह धोनीा और भुवनेश्वर कुमार के बीच फिर 100 रन की साझेदारी होगी। परन्तु जीत के आंकड़े ये बताते हैं की भारत का पलड़ा अभी भी भारी है।
…. और ये क्या धनञ्जय ने केदार जाधव को शून्य के स्कोर पे आउट कर दिया। अब भारत के 4 विकेट गिर गए हैं और श्री लंका एक-एक करके भारत विकेट लिए जा रहा है।
मैच के बीच हम फिर से ताजा अपडेट लाते रहेंगे। पढ़ते रहिये Talepost अब हिंदी में भी.