Happy Birthday Sridevi : पढ़िए बॉलीवुड की ‘चांदनी’ की फिल्मी कहानी….

0
1459
श्री देवी

बॉलीवुड की जान, 90 के दशक की शान दिवंगत श्री देवी का आज जन्मदिन हैं। लेकिन दुखद बात ये है, की बॉलीवुड को एक अलग मुकाम तक ले जाने वाली लेजेंड्री अभिनेत्री श्री देवी अब हमारे बीच नहीं हैं। असल में, साल 2018 में, मोहित मारवाह की शादी के वक़्त दुबई में श्री देवी की हार्ट अटैक के कारण उनकी अचानक मौत हो गई थी।

View this post on Instagram

❤️

A post shared by Sridevi Kapoor (@sridevi.kapoor) on

इस दर्दनाक खबर ने पूरे बॉलीवुड में हंगामा मचा दिया था। सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में कोई भी इस बात पर यक़ीन करने को तैयार नहीं था। सुबह सुबह जहा हर चैनल पर जहां खबरें छाई थी की हम एक अहम किरदार को खो चुके हैं। वही लोगो के दिल में उम्मीद थी, की ये एक अपवाह हैं।

आज बॉलीवुड में चांदनी के नाम से मशहूर बेतरीन अदाकारा श्रीदेवी का जन्मदिन हैं। और आज की दिन फ़िल्मी दुनिया की इस चहेती अभिनेत्री को हर कोई याद रहा हैं।

आइये जानते है चांदनी से जुड़े कुछ यादगार लम्हें

90 के दशक में जहाँ बॉलीवुड में हीरो का बोलबाला था। वही श्री देवी एक ऐसी एक्ट्रेस थी जो सभी हीरो पर भारी पड़ रही थी। एक्टिंग हो, डांस हो या बात खूबसूरती की हो श्री देवी किसी भी चीज़ में पीछे नहीं थी। फिल्मों में उनका किरदार एक हीरो की तरह होता था। उन्होंने सिनेमा जगत में एक हीरोइन की परिभाषा बदल के रख दी।

मिस्टर इंडिया की ‘हवा-हवाई’

मिस्टर इंडिया यह फिल्म तो आपको याद ही होगी इस फिल्म में 3 चीज़ें जो काफी फेमस हुई। एक मोगाम्बो का डायलॉग “मोगाम्बो खुश हुआ” तो दूजा “मिस्टर इंडिया की घडी” तो वही इन सब पर भरी पड़ा श्री देवी का “हवा-हवाई” और ‘काटे नहीं कटते ये दिन रात’ वाला अंदाज़। जिसे इतने साल बाद भी स्क्रीन पर देख हम मगन हो जाते हैं।

चालबाज की चालक मंजू

इस फिल्म में श्रीदेवी दोहरी भूमिकाएं निभाती नजर आयी थी । इस फिल्म में कई ऐसे सीन दिखाए गए जो सिर्फ श्रीदेवी ही कर सकती थी। फिल्म मेकर्स का कहना था ये सीन स्पेशली श्रीदेवी की अदरकारी को ध्यान में रखते हुए लिए गए थे। कहते है, श्रीदेवी की अदाकारी का बेहतरीन प्रदर्शन इस फिल्म को ऊंचाइयों पर ले गया। इस फिल्म में श्री देवी ने जुड़वाँ बहनों अंजू और मंजू का किरदार निभाया था। जहाँ एक बहन सीधी-सादी और दूसरी बहन तेज-तर्रार थी। हमेशा की तरह वे इस फिल्म में भी बहुत ही अलग अंदाज़ में दिखी।

बॉलीवुड की चांदनी

यूँ तो इस फिल्म के हीरो थे, ‘ऋषि कपूर’ और ‘विनोद खन्ना’ ;लेकिन असली बाज़ी मर गयी चांदनी माथुर। चांदनी का किरदार निभाती श्री देवी की खूबसूरती की जितनी तारीफ करो उतना कम है। इस फिल्म में श्री देवी ने कई साड़ियां पहनी और फिल्म के बाद में मार्किट में ‘चांदनी साड़ियों’ की धूम मच गई थी।

नगीना की नागिन

किरदार कोई भी हो, श्रीदेवी ने हर किरदार में अपने अभिनय से हमारा दिल जीता हैं। यूँ तो इच्छाधारी नाग नागिन पर बहुत सी फ़िल्में बनी है। लेकिन नागिन के रूप में श्री देवी का अंदाज़ क़ाबिले तारीफ था। एक पल को उनकी एक्टिंग देख कर ऐसा लगा ही नहीं की ये महज एक फिल्म हैं।

खुदा गवाह की मेहंदी 

इस फिल्म में श्री देवी नजर आयी थी अमिताभ बच्चन के साथ। लेकिन इस फिल्म को साइन करने से पहले ही अपने बयान को लेके श्री देवी चर्चा में आ गयी थी। असल में उन्होंने कहा था वो अमिताभ के साथ तभी काम करेगी जब फिल्म में उनका किरदार मजबूत होगा। क्यूंकि श्री देवी का मानना था, की अमिताभ के अपोजिट काम करने वाली हीरोइन का किरदार फिल्मों में महज एक शो पीस जैसा होता हैं।

श्री देवी के कुछ ऐसे गाने जिन्हें सुन आज भी थिरक उठाते है कदम

मेरे हाथो में नौ-नौ चूड़ियां हैं

”मेरे हाथो में नौ-नौ चूड़ियां हैं” चांदनी मूवी का यह गाना। कोई शादी का माहौल हो और ये गाना न चलाया जाये ऐसा नामुमकिन हैं। जिस तरह शादी बिना दूल्हा-दुल्हन के नहीं की जा सकती। वैसे ही जब तक चांदनी मूवी का ये गाना लेडीज़ संगीत में ना बजे तब तक संगीत अधूरा हैं।

काटे नहीं कटते ये दिन रात

मिस्टर इंडिया के इस गाने में चांदनी के अंदाज़ को काफी पसंद किया गया। इस गाने में अनिल कपूर और श्री देवी की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। आज भी इस गाने का जिक्र मोहब्बत का इज़हार करने के लिए किया जाता हैं।

मोरनी बागा मा बोले

लम्हे फिल्म के इस गाने में श्री देवी की अदाकारी उनके बेहतरीन नृत्य को लोगो द्वारा बहुत सराहना मिली थी। जिस तरह इस गाने में श्री देवी ने अपने आप को पेश किया था। सचमुच वो अभिनय दिल जीत लेने वाला था।

मैं ससुराल नहीं जाऊंगी डोली रख दो कहारो

एक बार फ़िर चांदनी मूवी के इस बेतरीन गाने में अपने नटखट अंदाज़ से श्री देवी ने लोगो का मनोरंजन किया। सासरुल वाले और बहु के बीच की इस नटखट नोंक-झोंक को काफ़ी पसंद किया गया।

हमारे बीच न होते हुए भी श्री देवी अपनी फिल्मों के जरिये हमारे क़रीब हैं। बॉलीवुड में उनके दमदार अभिनय की जितनी भी सराहना की जाये कम हैं। आज भी उनकी फिल्मों को स्क्रीन पर देख कर यह यक़ीन करना मुश्किल सा होता हैं। कि टीवी पर नजर आने वाली यह लेजेंड्री अभिनेत्री हमारे बीच नहीं हैं।