आखिकार क्यों गूगल ने भी पाक पीएम इमरान खान को माना भिखारी ?? जानिए !

0
1709
Imran Khan a beggar

जब से पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने कुर्सी संभाली है, तब से लेकर आजतक वो अपने कारनामों की वजह से सुर्खियों में बने रहते है। हाल में ही Article 370 में हुए बदलाव के बाद से पाकिस्तान के पीएम इमरान खान पूरी तरह से पागल हो चुके है। इस बात का सबूत साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे वो कभी भी भैंसों की नीलामी तो कभी मुर्गी पालन के लिए बयान देते है। साथ ही UNSC काउसिंल में पाकिस्तान के असफल होने के बाद इमरान खान की फजीहत गूगल में भी होने लगी है. तो चलिए जानते है पूरा मामला क्या है।

बौखलाया पाकिस्तान

Image result for गूगल ने भी माना भिखारी है पाक पीएम Imran Khan, जानें- क्या है वजह

यह कोई पहला मामला नहीं है जब इमरान खान की फजीहत हो रही है। हाल में ही UNSC काउसिंल में पाकिस्तान के असफल होने के बाद पाकिस्तान के पीएम पूरी तरह से बौखलाया हुआ है। साथ ही गूगल पर भिखारी वर्ड सर्च करने के बाद इमरान खान की फोटो आ रही है। मतलब साफ़ है की पैसो के मामले में पकिसात्न भिखारी से भी ज्यादा गरीब हो गया है। हालांकि फोटो पूरी तरह से एडिटेड है। इसमें इमरान खान भीख मांगने के लिए हाथ में कटोरा थामे हैं। फोटो को बेहद ही शानदार तरीके से एडिट किया गया है। पाक पीएम इमरान खान सड़क किनारे बैठे किसी भिखारी की तरह नजर आ रहे हैं।

गूगल पर bikhari of world….

इन दिनों सोशल मीडिया पर इमरान खान बेहद ही प्रसिद्ध हो रहे है। आपको बता दे की भिखारी को लेकर इमरान खान का खूब मजाक बनाया जा रहा है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कमेंट करने से बाज नही आ रहे है। इन्ही में से एक यूजर ने लिखा की ” मैं इस बारे में मजाक नहीं करना चाहता। लेकिन यह सही निकला है। दरअसल जब भी गूगल पर कोई भिखारी वर्ड टाइप कर रहा है तो सर्च में इमरान खान की फोटो दिखाई जा रही है।

हालांकि इस सब के लिए ट्रोल होने के बाद पाकिस्तान खासा नाराज दिख रहा है। वहीं पाकिस्तान के पीएम ने गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। वही गूगल की तरफ से इस बारे में अभी तक कोई सफाई नहीं दी गई है।

यह है पूरा मामला

Image result for गूगल ने भी माना भिखारी है पाक पीएम Imran Khan, जानें- क्या है वजह

जानकारी के लिए बता दे कि गूगल सर्च इंजन को इस तरह से सेट किया गया है, की जब भी किसी शब्‍द को बार-बार ढूंढाता है, तब सर्च इंजन उस कीवर्ड को लोकप्रिय की श्रेणी में शामिल कर लेता है। कुछ दिनों पहले भिखारी वर्ड सर्च करने पर सबसे ऊपर ट्रंप की तस्वीर दिखती है। वहीं अब इमरान खाने की दिखने लगी है।