आ गया दुनिया का पहला 5 जी फ़ोन, आइए जानते हैं कब होगा लॉन्च ?

0
828
5 जी फ़ोन

 

डिजिटल दुनिया में एक और तकनीक के साथ स्वागत होने जा रहा है | शाओमी का ऐमआई मिक्स (Mi Mix) 25 अक्टूबर को बीजिंग में लॉन्च होगा  | चीन अपनी आधुनिक तकनीकों के माध्यम से लोगो को लुभाता रहता है इसी बीच अब 4 जी को पीछे छोड़ने की तैयारी कर ली |

 

शाओमी के ग्लोबल प्रवक्ता डोनावन सुंग ने ट्विटर पर कहा की हमने आज से दो साल पहले हमने ऐमआई मिक्स (Mi Mix) की पहली पीढ़ी लॉन्च की थी जिसमे एक अवधारणा की कल्पना थी की भविष्य के फोन कैसा दिख सकते हैं पूर्ण स्क्रीन प्रदर्शन, सिरेमिक शरीर, अल्ट्रासोनिक निकटता सेंसर आदि। …… सूचि जारी है |

 

10 G B वाले इस फ़ोन की कुछ ख़ास बातें

शाओमी के अधिकारयों द्वारा इसकी पुष्टि की गयी है की यह दुनिया का पहला ऐसा फ़ोन होगा जो की 5 जी को स्पोर्ट करेगा और साथ ही 10 जी बी तक की रैम होगी | इस भारी भरकम रैम के साथ लोगो को यह फ़ोन काफी आकर्षित आने वाला है | इस फ़ोन में स्लाइडिंग कैमरा टेक और फुल स्क्रीन डिस्प्ले शामिल है | ऐमआई मिक्स (Mi Mix) में 24 मैगपिक्सक्ल के दो फ्रंट कैमरे होंगे | यह फ़ोन चार कलरों के साथ मार्किट में उतरेगा |

ऐमआई मिक्स (Mi Mix) में एडवांस 3 डी  फेशियल रिकग्रेशन फीचर दिया जायेगा | जो की फ्रंट कैमरा फेसिंग में उपलब्ध होगा |  ऐमआई मिक्स (Mi Mix) 2 का अपग्रेड वर्जन ऐमआई मिक्स (Mi Mix) 3  में देखने को मिलेगा|

फ़ोन के प्रोसेसर की बात करें तो फ़ोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर हो सकता है। दस जी बी वाले इस फ़ोन में 256 की इनबिल्ट स्टोरेज भी हो सकती है |

फिलहाल यह कहना मुश्किल होगा की फ़ोन ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो या ऐंड्रॉयड पाई पर चलेगा |

अनुमानित कीमतें होगी यें

 

शाओमी के इस फ़ोन की कीमतें लीक हो चुकी है | 6 जी बी रैम 64 जी बी स्टोरेज वरियंट की कीमत 510 डॉलर यानि 37,500 रुपये की होगी | 6 जी बी रैम ,128 जी बी स्टोरेज वरियंट की कीमत 555 डॉलर करीब 40,80 रुपये हो सकती है | साथ ही 8 जी बी रैम 128 जी बी स्टोरेज वरियंट की कीमत 600 डॉलर करीब 44,100 रुपये की हो होगी वहीं 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 645 डॉलर (करीब 47,400 रुपये) हो सकती है। दस जी बी स्टोरेज वेरियंट की कीमत का अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है |

बता दें की हाल ही में  ओप्पो फाइंड एक्स (Oppo Find X) मार्केट में आया था जिसकी 10 जी बी रैम थी |

भारत में ऐमआई मिक्स 3 (Mi Mix 3) फोन कब एंट्री करेगा अभी ये कहना मुश्किल है |