राहुल गाँधी के ट्वीट से भाजपा नाराज़, कहा – यह बात कहना गलत था…

0
392

भले ही पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी के बारे में कोई कुछ भी कहे, लेकिन उनके चाहने वाले कई हैं। बुधवार को राहुल गाँधी वायनाड के संसदीय क्षेत्र के दौरे पर थे। इस दौरे में जो हुआ वो सभी को हैरान कर देने वाला था। हुआ यूँ कि राहुल गाँधी अपनी कार से किसी जगह के लिए रवाना हो रहे थे, इसी बीच एक व्यक्ति ने सुरक्षा घेरे को किसी तरह पार कर राहुल गाँधी ने करीब पहुँचकर उन्हें किस कर दिया।

शुरुआत में यह व्यक्ति राहुल गाँधी के पास गया, उनसे हाथ मिलाया और किस कर दिया। अब इस सीन को जो भी देख रहा था। वो हैरान था।

यह कोई पहली घटना नहीं। इससे पहले भी राहुल गाँधी के साथ ऐसा हो चूका है। फरवरी में राहुल गाँधी लोकसभा चुनाव के लिए गुजरात के वलसाड में एक आयोजित सभा में पहुंचे थे। इस सभा में उनका स्वागत बड़े ही अच्छे से हुआ। काफी महिलाएं राहुल गाँधी के स्वागत के लिए उन्हें माला पहनाने लगीं तो इस दौरान एक महिला ने उन्हें किस कर दिया। इस घटना की भी चर्चा खूब हुई थी।

हालांकि, इस चुनाव में राहुल गाँधी को हार मिली थी।

राहुल गाँधी के ट्वीट का जवाब दिया भाजपा ने

कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने हाल ही में ट्वीट किया है। इस ट्वीट में राहुल गाँधी ने जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर बात की है। इस पर भाजपा की तरफ से जवाब आया। भाजपा के वरिष्ठ नेता और कांग्रेस मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने एक प्रेस कांफ्रेंस में अपनी बात कह दी। उन्होंने कहा कि इस ट्वीट से राहुल ने देश का अपमान हुआ है। उन्होंने इस ट्वीट से संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के लिए एक मौका दे दिया है। प्रकाश जावड़ेकर का कहना है की अब पाकिस्तान इस टिप्पणी का इस्तेमाल यूएन में अच्छे से कर सकता है।

पकिस्तान द्वारा दिखिल की गयी अर्ज़ी में लिखा है की पाकिस्तान में हिंसा की घटनाएं हुई हैं, जिसका दावा राहुल गाँधी जैसे नेताओं ने किया है। इस अर्जी में राहुल गाँधी का नाम अंकित है।

इस बात पर प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि जम्मू कश्मीर में हालात बिलकुल ठीक हैं। किसी भी तरह की हिंसा नहीं हुई है। किसी भी व्यक्ति को हानि नहीं पहुंची है। इस तरह के बयान देना गलत होगा।