क्या इस वजह से फिल्म ‘साहो’ को झेलना पड़ेगा, भारी नुकसान? चिंता में डूबे मेकर्स

0
605

साउथ सुपरस्टार प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म साहो बड़े पर्दे पर दस्तक दे चुकी है। लम्बे इंतज़ार के बाद 30 अगस्त यानि आज यह फिल्म रिलीज़ की जा चुकी है। फिल्म को लेकर देशभर के लोगो में क्रेज देखने को मिल रहा है।

350 करोड़ की लागत में बनी इस फिल्म को लेकर फिल्म मेकर्स भी काफी उत्साहित नजर आ रहे है। मेकर्स का मानना था, की यह फिल्म बेतरीन प्रदर्शन कर बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा रिकॉर्ड बनाएगी। लेकिन अब फिल्म रिलीज़ के साथ ही मेकर्स के लिए एक बुरी खबर भी सामने आई है।

दरसअल, मिल रही खबरों के मुताबिक, फिल्म रिलीज के कुछ घंटों के अंदर ही तमिल रॉकर्स ने साहो को लीक कर दिया है। जिसके चलते श्रद्धा कपूर ने कुछ देर पहले ही फिल्म को लेकर सभी से रिक्वेस्ट करती नजर आई।

बता दे, श्रद्धा ने पोस्ट साँझा करते हुए। सभी फैंस से पायरेसी को सपोर्ट न करने और फिल्म को अपने नजदीकी थियेटर में जाकर देखने की अपील की।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्मों ‘साहो’ को ऑनलाइन लीक करने का कार्य। लोकप्रसिध्द तमिल रॉकर्स द्वारा किया गया है। साथ ही फिल्म को अवैध तरीके से डाउनलोड कर लीक करने का अनुमान लागया जा रहा है।

हालांकि यह पहेली बार नहीं है, जब किसी फिल्म के ऑनलाइन लीक होने का मामला सामने आया हो। पायरेसी की यह परेशानी फिल्म इंडस्ट्री के लिए काफी गंभीर बनती जा रही है। रिलीज़ के साथ ही ऑनलाइन मूवी लीक की समस्या से पुरी इंडस्ट्री गुजर रही है। और अब 350 करोड़ के बजट में बनी साहो के लीक होने के बाद। फिल्म के भारी नुकसान झेलने का अनुमान लगाया जा रहा हो। जिसके बाद मेकर्स के लिए चिंता बढ़ चुकी है।

गौरतलब है, फिल्म में प्रभास और श्रद्धा के अलावा चंकी पांडे, नील नितिन मुकेश, महेश मांजरेकर और मंदिरा बेदी भी अहम किरदार में नजर आए। फिल्म की कास्टिंग, प्रमोशन और बजट को देखते हुए फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करने की खबर सामने आ रही थी। लेकिन अब पायरेसी के शिकार होने के बाद देखना होगा की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा धमाल मचाती है।