PM Narendra Modi ने शनिवार को मुंबई में तीन मेट्रो लाइनों का शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री मोदी ने मेट्रो लाइन के शिलान्यास से पहले वीले पार्ले स्थित लोकमान्य सेवा संघ तिलक मंदिर में भगवान गणेश के दर्शन कर उनके आशीर्वाद लिया। दर्शन करने के बाद उन्होंने मेक इन इंडिया के तहत बनाये गए पहले मेट्रो कोच का उद्घाटन भी किया है।
इस दौरान PM Narendra Modi ने ‘चंद्रयान-2’ में अपना दम-खम लगाने वाले वैज्ञानिकों की जमकर तारीफ़ करी। उन्होंने कहा कि वह वैज्ञानिकों के सहस और संकल्प से काफी प्रेरित हैं, और यह चीज़ उन्होंने वैज्ञानिकों से सीखी है कि बड़ी चुनौतियों के बावजूद भी लक्ष्य की दिशा में किस तरह काम किया जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और महाराष्ट्र मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस एयरपोर्ट पर मौजूद रहे।
PM Narendra Modi ने जिन मेट्रो लाइन का उदघाटन किया वह 42 किलोमीटर की दुरी की है और इसकी लागत 19 हज़ार करोड़ रुपए की लागत से बनाई गयी है। जिनमें 9.2 किमी का गायमुख-शिवाजी चौक (मीरा रोड), 12.8 किमी का वडाला-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस और 20.7 किमी का कल्याण-तलोजा हैं। इसके साथ महाराष्ट्र में 14 मेट्रो लाइन हो जाएंगे। इसके साथ प्रधानमंत्री ने आरे कॉलोनी में 32 मंजिला मेट्रो भवन का भी उद्घाटन किया गया। इस मेट्रो भवन से मुंबई में प्रस्तावित 14 मेट्रो लाइन का परिचालन एवं नियंत्रण होगा।
वहीं, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एक कार्यक्रम में कश्मीर में अनुछेद-370 के कई प्रावधानों को खत्म करने के लिए PM Narendra Modi की सराहना की। साथ ही, अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण और समान नागरिक संहिता लाने की भी अपील की। इस भाषण में उन्होंने इसरो के चंद्रयान-2 की योजना के लिए पीएम मोदी को बधाई भी दी। शिवसेना प्रमुख ने कहा कि शिवसेना का भाजपा के साथ गठबंधन जारी रहेगा।
इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र मुख्यमंत्री देवेंद्री फडणवीस ने भी अपनी बात सबके सामने रखी। प्रधानमंत्री मोदी ने मुंबई में मेट्रो लाइन के शिलान्यास के साथ-साथ मेट्रो से जुड़े कई भवनों का उद्घाटन भी किया।