‘Howdy Modi’ में एक बार फिर चमका भारत का नाम, पीएम मोदी के भाषण ने तालियां बटोरीं

0
329
Howdy Modi

‘Howdy Modi’ – रविवार को अमेरिका के ह्यूस्टन शहर के एनआरजी स्टेडियम में हर भारतीय की जुबां पर पीएम नरेंद्र मोदी का ही नाम था। मौक़ा था Howdy Modi का। अमेरिका में हुए इस कार्यक्रम में मौजूद थे संयुक्त राष्ट्र के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प। इस समारोह में करीब 50 हज़ार लोग पहुंचे थे। जैसे ही पीएम मोदी कार्यक्रम के लिए आये तो सभी लोगों ने उनका स्वागत तालियों से किया। सभी लोग पीएम मोदी के भाषाण का इंतज़ार करने लगे थे। और जब पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत की तो हल्ला मच गया। पीएम मोदी के सम्बोधन के पहले शब्द थे – ‘गुड मॉर्निंग ह्यूस्टन, गुड मॉर्निंग टेक्सास, गुड मॉर्निंग अमेरिका…’ प्रोग्राम में पीएम मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप के लिए ‘विशेष व्यक्ति’ शब्द के साथ उनकी सराहना की। इसके साथ अमेरिकी राष्ट्रपति ने भी भारतीय पीएम को अमेरिका का ‘सच्चा मित्र’ कहा।

पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप को किसी भी तरह के परिचय की जरुरत नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि मैं उनके नेतृत्व, संयुक्त राष्ट्र के लिए उनकी चाहत और हर अमेरिकी की चिंता करने की वजह से ही मैं उनकी प्रशंसा करता हूँ। इनसे मुलाक़ात कर हर बार दोस्ती का एहसास हो ही जाता है। उन्होंने अमेरिका की इकनोमिक को स्ट्रांग किया है। अपने सम्बोधन में पीएम मोदी ने कहा कार्यक्रम का नाम howdy modi भले ही है लेकिन मोदी अकेला कुछ भी नहीं। मैं 130 करोड़ भारतियों के आदेश पर काम करने वाला व्यक्ति हूँ।

पीएम मोदी ने कहा, 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में 61 करोड़ मतदाताओं ने हिस्सा लिया और सबसे ज़्यादा महिलाएं सांसद चुनी गईं। भारत में दशकों बाद पहली बार कोई सरकार कार्यकाल पूरा करने के बाद पहले से ज़्यादा बड़ा जनादेश हासिल कर पाई, यह देशवासियों की वजह से ही संभव हो पाया। पीएम ने कहा, जनभागीदारी भारत की सबसे बड़ी नीति है, न्यू इंडिया भारत का सबसे बड़ा संकल्प है। हमारी पहचान धैर्य है, लेकिन अब हम देश के विकास के लिए अधीर हैं। भारत देश तेज़ी से आगे बढ़ना चाहता है। हमारा लक्ष्य भी ऊँचा है और हमारी उपलब्धि और भी ऊँची है। पीएम ने कहा कि हमने पांच साल में 11 करोड़ शौचालय बनवाए हैं। भ्रामिन स्वच्छता में 99% स्वच्छता हासिल की। 15 करोड़ नए गैस कनेक्शन भी दिए हैं। रसोई गैस के 95% कनेक्शन किए गए। बैंकिंग के क्षेत्र में 100 फ़ीसदी परिवार जुड़े। इन सालों में गाँवों में दो लाख किलोमीटर सड़क बनाई जा चुकी है।

और न जाने कितनी उपलब्धियों के बारे में पीएम मोदी ने बारे में बताया। वहीं, पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार का भी मुद्दा उठाया। देश में बुरी तरह से फ़ैल रही बिमारी के बारे में पीएम मोदी ने यह कहा कि इसे ख़त्म करने के लिए कदम उठाये जा रहे हैं। अभी तक साढ़े तीन लाख कंपनियां बंद की जा चुकी हैं। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोग अनुछेद-370 की वजह अपने समान अधिकारों से वंचित थे। और इसका फायदा अलगाववादी लोग उठा रहे थे। और इनकी वजह से ही आतंकवाद फल-फूल रहा है।

पीएम मोदी ने कहा, आज भारत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के पसंदीदा ठिकानों पर मौजूद है। इसके साथ अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, वह पीएम मोदी के साथ मिलकर दोनों देशों को खुशहाल बनाएंगे। उन्होंने यह भी कहा, भारत में अमेरिका का निर्यात बढ़ रहा है। इस समय कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद बड़ी चुनौती बन गया है। भारत और अमेरिका समझते हैं कि हमें अपनी सीमाओं की रक्षा करना बेहद जरुरी है। इसके लिए दोनों देशों को एकजुट होना जरुरी है।