Thomas Cook ने खुद को किया दिवालिया घोषित, यह हैं इसकी वजह

0
398

Thomas Cook – वह कंपनी जो की खुद को हाल ही में दिवालिया घोषित कर चुकी है। यह ब्रिटेन की कंपनी है। इस कंपनी 178 साल पुरानी ट्रेवल कंपनी है। इस घोषणा के बाद से कंपनी में काम कर रहे 22 हज़ार लोग भी बेरोज़गार हो गए। इसके साथ ही Thomas Cook के पैकेज पर यात्रा कर रहे 1.5 लाख लोग भी कहीं न कहीं फंस चुके हैं।

कंपनी ने इसके बीच बयान जारी किया है। कंपनी के अनुसार उसने निजी निवेशकों से निवेश जोड़ने का प्रयास किया था। पर कंपनी ने 23 सितंबर 2019 को खुद को दिवालिया घोषित किया था। इसके बाद जो यात्री फंस गए हैं, उनके लिए ब्रिटिश सरकार ने वापस बुलाने के लिए चार्टड विमानों की मदद ली। वहीं, ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने सभी यात्रियों को निःशुल्क घर वापस लाने की बात कही।

Thomas Cook के सीईओ पीटर फेंखोसेर ने भी एक बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्य की बात है कि पैसा जुटाने के आखिरी कोशिश के बाद भी कंपनी ने खुद को दिवालिया घोषित कर दिया। उन्होंने हज़ारों उपभोक्ताओं और कर्मचारियों से मांफी मांगी और अंत समय तक साथ देने वाले उन सभी लोगों का धन्यवाद भी दिया।

Thomas Cook दुनिया की सबसे पुरानी ट्रेवल कंपनी है। इस कंपनी की स्थापना 1841 में लीसेस्टशायर, इंग्लैंड में की गयी। कंपनी की स्थापना करने वाले व्यक्ति थॉमस कुक थे। पहले इस कंपनी ने ब्रिटैन के शहरों में रह रहे लोगों के लिए सुविधा देती थी। धीरे-धीरे समय के साथ इस कंपनी ने विदेशों में भी काम करना शुरू किया। साल 1866 में अमेरिका में भी इस कंपनी ने अपनी सेवाएं दी और साल 1872 से इस कंपनी ने पुरे विश्व में ट्रेवल सुविधा उपलब्ध करानी शुरू कर दी।

Thomas Cook के दिवालिया होने का कारण यह बताया जाता है की कंपनी ऑनलाइन प्रतियोगिता, कर्ज का बोझ, भौगोलिक-राजनितिक घटनाएं और लगातार बदल रहे बाजार के समीकरण है। साल 2018 में यूरोप में हीटवेव ने कंपनी पर विपरीत प्रभाव डाला, कई ग्राहकों ने आखिरी समय में अपनी बुकिंग बंद कर दी थी और रद्द भी कर दी थी जिसकी वजह से बिज़नेस में बूरा प्रभाव डाला गया।