Amitabh Bachchan Viral Tweet: बिग बी ने बचपन को लेकर किया ट्वीट, ट्वीट हुआ वायरल

0
453
Amitabh Bachchan Viral Tweet

Amitabh Bachchan Viral Tweet: बॉलीवुड के बिग बी अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी राय रखते नजर आते है। 80 90 के दशक में बॉलीवुड में छाने वाले शहंशाह सोशल मीडिया की दुनिया में अभी छाये रहते है। अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्ट‍िव रहते हैं। उनके द्वारा डाले ट्वीट्स हो या कोई फोटोज, अमिताभ हमेशा सोशल मीडिया के ज़रिए फैंस से जुड़े रहते है। उनके कई ट्वीट कई बार वायरल होते नजर आए है। पर अब अमिताभ का एक ऐसा ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसपर अब तक 60 हजार से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं।

Amitabh Bachchan Viral Tweet

दरसअल, अमिताभ ने इंटरनेट के 3जी, 4जी और 5जी पैक्स पर जोक शेयर करते हुए एक फोटो ट्वीट किया। शेयर हुई, फोटो में लिखा था- “हमारे बचपन में 3जी, 4जी और 5जी नहीं होते थे। सिर्फ गुरू जी और पिता जी, माता जी होते थे, एक ही थप्पड़ में नेटवर्क आ जाता था” अमिताभ का यह ट्वीट लोगो को काफी पसंद आ रहा है। और इसका अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है, की अब तक इस ट्वीट को 69 हजार 396 लोगों ने लाइक किया है। और वहीं 6 हजार 88 बार लोग इस री-ट्वीट कर चुके हैं।

Amitabh Bachchan Viral Tweet

वहीं इस ट्वीट से कुछ दिनों पहले अमिताभ के एक ट्वीट की वजह से उनके फ्रेंड उनसे नाराज़ हो गए थे। यह नाराज़गी इतनी बढ़ गयी थी, की लोगों ने उनके घर जलसा के बाहर विरोध प्रदर्शन भी किया था ।

बता दें, अमिताभ ने अपने ट्वीट के जरिये मुंबई मेट्रो को अपना समर्थन दिया था। उन्होंने मुंबई मेट्रो की तारीफ करते हुए कहा था- ये प्रदूषण का समाधान है, मेरे एक दोस्त को मेडिकल इमरजेंसी थी, उसने कार के बदले मेट्रो से जाना चुना, वापस आकर उसने बताया कि मेट्रो तेज, सुविधाजनक और सबसे सही है, प्रदूषण का समाधान, अधिक पेड़ उगाओ, मैंने अपने बगीचे में लगाए हैं, क्या आपने लगाए हैं?”

गौरतलब है, इस वक़्त बिग बी फूले नहीं समा रहे और इसकी वजह हैं। अमिताभ बच्चन को जल्द ही दादा साहेब फाल्के अवार्ड से नवाज़ा जाएगा। उनकी इस उपलब्ध‍ि पर देशभर से उन्हें बधाइयां मिली।