सतर्क : दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देख, निजी वाहनों के चलने पर लग सकती है रोक  

0
530
बढ़ते प्रदूषण

पिछले साल की भांति इस वर्ष भी दिल्ली एनसीआर प्रदूषण का निशान खतरे से ऊपर आ रहा है | दिल्ली की आबोहवा दिन प्रति दिन दूषित हो रही है जिसको देखते हुए सुप्रीम कोर्ट सख्ती बरतने के लिए तैयार है | आने वाले दिनों में एनसीआर के लोगो को कई नियम कायदो का पालन करना अनिवार्य होगा | चूँकि होने वाले प्रदूषण से कैंसर, अस्थमा ,चर्मरोग जैसे बीमारियां फैलती है लोगो के स्वास्थ्य को नज़र में रखते हुए जो भी मुमकिन कोशिश की जा सकती है वह की जाएगी |

 

01 नवंबर से होगा ग्रैप (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन) लागू

दिल्ली एनसीआर में बृहस्पतिवार से ग्रैप एक्शन लागू करने का फैसला किया गया है | ज़हरीली हवा का स्तर बढ़ता देख इस फैसले का निर्णय लिया गया है | मंगलवार को दिल्ली समेत एनसीआर में इंडेक्स 400 से ऊपर था | प्रो. सचदेवा का कहना है की नासा की तस्वीरों साफ़ दिखाई दे रहा है की पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने से दिल्ली में प्रदूषण बढ़ रहा है |

 

प्रदूषण नियंत्रण कमेटी ने दिए निर्देश

एनसीआर की प्रदूषण नियंत्रण कमेटी ने दिल्ली वासियों के लिए दिशा निर्देश जारी किये है जिसके तहत एक नवंबर से दिल्ली एनसीआर में निर्माण कार्य बंद रहेंगे | सभी प्लांट जहां  कोयला के ईंधन का काम होता है वह चार से दस नवंबर तक बंद रहेंगे | समाचार पत्रों से लोगो से अपील की जाएगी की पब्लिक ट्रांसपोर्ट का सहारा ले और ग्रैप के नियम कायदो के उल्लंघन के प्रति मिलने वाले दंड से लोगो को अवगत कराया जायेगा |

 

निजी वाहनों पर भी  लग सकती है रोक

Traffic drives through smog in Delhi, India November 7, 2016. REUTERS/Cathal McNaughton – D1BEULLHZPAC

कल से ग्रैप एक्शन शुरू कर दिया जायेगा साथ ही अगर हानिकारक हवा का स्तर फिर भी कम नहीं हुआ तो निजी वाहनों के आवा जाही पर भी रोक लगा दी जाएगी जिसके कारण एनसीआर के लोगो को काफी मुसीबतो का सामना करना पड़ सकता है | फ़िलहाल निजी वाहनों पर कोई रोक टोक नहीं है |

 

सावधान : पेट्रोलिंग पर तैनात होंगी 44 टीमें

प्रदूषण बढ़ाने वाली गतिविधियों को रोकने के लिए दिल्ली सरकार की 44 टीमें निगरानी पर होंगी | ये टीमें दिल्ली एनसीआर समेत अलग अलग इलाको पर नज़र रखेगी | अगर कोई भी फैक्ट्री,एजेंसी आदि प्रदूषण बढ़ाने वाली गतिविधि गठित करता पायेगा उस के खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी | इन 44 दलों में तहसीलदार, वन और जल मंत्रालय के अधिकारी,एसडीएम,एमएसडी, डीपीसीसी समेत केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण मंत्रालय के कर्मचारी मौजूद रहेंगे |