फेसबुक, यू ट्यूब के बाद अब विज्ञापनों से भरने जा रहा है आपका व्हट्स एप्प जाने कैसे और क्यों ?

0
680

मीडिया का आय का प्रमुख माध्यम विज्ञापन ही होते है चाहें फिर वो इलेक्ट्रॉनिक मीडिया हो या प्रिंट मीडिया या फिर सोशल मीडिया पर इन सब में जो सबसे ज्यादा प्रचलित है वो है सोशल मीडिया | आधुनिक युग में सोशल मीडिया पर व्हट्स एप्प का इस्तेमाल हर कोई करता ही है पर फ़िलहाल इसके इस्तेमाल के दौरान कोई विज्ञापन नज़र नहीं आते थे | पर हाल ही में इस बात पर भी ध्यान दिया गया है जिसके चलते यूज़र्स के व्हट्स एप्प पर स्टेटस के साथ साथ विज्ञापन भी नज़र आने लगेंगे | विज्ञापन भी वो देखने को मिलेंगे जिसमे यूज़र्स की रूचि होगी |

 

क्यों दिखेंगे व्हट्स एप्प पर विज्ञापन ?

सबसे तेज़ तरार मैसेज भेजने और रिसिव करने वाली व्हट्स एप्प पर जल्द ही विज्ञापन दिखेंगे इस बात की जानकारी व्हट्स एप्प मोबाइल मेसेंजिंग सर्विस के वाईस प्रेसिडेंट क्रिस डैनियल ने दी है डैनियल के मुताबिक़ व्हट्स एप्प आने वाले कुछ दिनों में स्टेटस सेक्शन में विज्ञापन डालने जा रही है | इस नए बदलाव से कंपनी की कमाई बढ़ेगी | और यह कंपनी का आय का मुख्य स्रोत होगा | इससे व्यवसायों के लिए लोगो तक आसानी से पहुंचा जा सकता है |

 

कैसे होंगे विज्ञापन ?

 

इस बात का प्रमुख रूप से ध्यान रखा जायेगा क्योंकि बेफालतू के विज्ञापनों से यूज़र्स को परेशानी हो सकती है | इसलिए उनकी रूचि से सम्बंधित विज्ञापन ही स्टेटस के दौरान दिखाये जायेंगे | अनुमान लगाया जा रहा है की जैसे फेसबुक पर उनकी रूचि से सम्बंधित विज्ञापन ही दिखाये जाते है  बिलकुल उसी प्रकार से व्हाट्स एप्प के स्टेटस सेक्शन में भी विज्ञापन देखने को मिलेंगे |

 

कहाँ पर दिखेंगे ये विज्ञापन ?

 व्हाट्स एप्प का इस्तेमाल करते वक्त यूज़र्स स्टेटस देखते है जिसमे वो अपने कांटेक्ट में जितने भी अन्य लोग होते है उन से फोटो, टेक्स्ट या वीडियो शेयर करते है | जो की 24 घंटे बाद अपने आप गायब हो जाते है | उन्ही 24 घंटो में जब जब यूज़र्स स्टेटस चेक किया करेंगे उन्हें विज्ञापन भी दिखाई देंने लगेंगे | मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ डेनियल ने अभी इस बात की पुष्टि नहीं की है की स्टेटस में विज्ञापन देखने का सिलसिला कब रॉल आउट होगा  |

 

क्या आम जनता भी करेगी कमाई ?

ये जानकारी उन लोगो के लिए है जो ऐड सेन्स के बारें में जानते है जैसे अन्य सोशल मीडिया की साइट्स यू ट्यूब, इंस्टाग्राम, आदि पर ऐड सेन्स से कमाई की जाती है क्या उसी प्रकार व्हाट्स एप्प पर भी विज्ञापनों के इस नगरी में ऐड सेन्स का सहारा लेकर कमाई की जा सकेगी ? ये देखना दिलचस्प रहेगा  |