Bollywood Viral Update: एक हीरो कैसा होना चाहिए: हैंडसम, जिसके 6 पैक हो, वो जब एंट्री करें तो सब उसे ही देखें और जब वो डांस करें तो लगे माइकल जैक्सन, कुछ ऐसे ही है ना एक हीरो के लिए हमारे ख्याल।
कई बार देखा भी गया है, कि जो एक्टिंग में, जीरो है, वो भी एक अच्छे हीरो की लिस्ट में आए है, कसिर्फ अपने लुक की वजह से। लेकिन हमारे दिमाग में, बसे इस हीरो की परिभाषा को बदल कर रख दिए, पिछ्ले कुछ समय से अपने टैलेंट की वजह से सभी के दिल पर राज कर रहे नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने अभिनय के हुनर से लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई, वो भी एक ऐसी जगह जो ना सिर्फ भारत में बल्कि सात समंदर पार भी अपनी फिल्मों और एक्टिंग के लिए मशहूर है। अपने इस अभिनय के चलते नवाजुद्दीन को बहुत जल्द वेल्स में आयोजित होने वाले कार्डिफ इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2019 में सम्मानित किए जायेगा।
बता दें, कार्डिफ इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 24 से 27 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। वहीं मिल रही रिपोर्ट्स के अनुसार नवाजुद्दीन को फेस्ट के आखिरी दिन गोल्डन ड्रैगन अवॉर्ड से नवाजा जाएगा।
जब आपको आपकी मेहनत का फल मिलता है, तो निश्चित ही आप काफी खुश होते है। इस अवॉर्ड के मिलने की खुशी में नवाजुद्दीन भी काफी खुश है, और उन्होंने इसे लेकर कहा, ‘कार्डिफ फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनकर मैं उत्साहित हूँ और इसे इवेंट में शामिल होने का इंतजार कर रहा हूँ’ साथ ही खबर है, कि फिल्म फेस्टिवल के नवाजुद्दीन स्पेशल गेस्ट होंगे।
गौरतलब है, नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने करियर की शुरुआत ‘शूल’ और ‘सरफरोश’ जैसी फिल्मों में काफी कम समय का किरदार निभा कर की थी। इसके अलावा उन्होंने कई सारी छोटी बड़ी फिल्मों में काम किया। लेकिन उन्हें इंडस्ट्री में पहचान मिली ‘पीपली लाइव’, ‘कहानी’, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘द लंच बॉक्स’ जैसी फिल्मों से। कई सालों की कड़ी मेहनत के बाद अब जा कर वो एक सफल अभिनेता बन चुके हैं।