Low Budget Movies: ये हैं साल 2019 की 5 कम बजट फिल्में, जो बॉक्स ऑफिस पर किया बेहतरीन कलेक्शन !

0
513

Low Budget Movies: बॉक्स ऑफिस पर आए दिन तरह तरह की फ़िल्मी आती रहती है. उन फिल्मों में जरूरी नहीं कि वो बॉक्स- ऑफिस पर भी अच्छा करे। कई बार काफी लो बजट वाली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धामाल मचाने में कामयाब हो जाती है. कभी कभार बड़े बजट की फ़िल्म भी बॉक्स-ऑफिस पर धड़ाम से गिर जाती है। वहीं कुछ ऐसी फ़िल्में और डायरेक्टर्स हैं जिन्होंने लीक से हटकर कुछ ऐसी फिल्में बनाई जो सीधी तरह से सिर्फ जनता से जुड़ी हुई थी। आज हम आपको कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में बताते हैं जो कम बजट में बनीं लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की।

स्त्री

Image result for स्त्री"

Low Budget Movies: राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की सुपर हित फिल्म ‘स्त्री’ ने बड़े पर्दे पर काफी धमाल मचाया। बता दें कि स्त्री फिल्म का कुल बजट 23-24 करोड़ रुपए के करीब था। इस फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई करते हुए 180 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया। हालांकि इस हॉरर कॉमेडी फिल्म को अमर कौशिक ने डायरेक्ट किया था।

बधाई हो

Image result for बधाई हो"

Low Budget Movies: बॉलीवुड के सुपरस्टार आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘बधाई हो’ बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही। इस फिल्म का कुल बजट 29 करोड़ रुपए था। वहीं फिल्म ने 221 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया। फिल्म बधाई हो का निर्देशन अमर शर्मा ने किया है। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के अलावा सान्या मल्होत्रा, गजराज राव और नीना गुप्ता जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में थे।

फंस गये रे ओबामा

Image result for फंस गये रे ओबामा"

सुभाष कपूर की इस नेशनल अवार्ड विनर फ़िल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर 19 करोड़ की कमाई की जबकि इसका बजट 6 करोड़ था।

पैडमैन

Image result for पैडमैन"

Low Budget Movies: यह इस साल की पहली फिल्म थी जो काफी चर्चा में रही। साथ ही इस फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई भी की है। फिल्म पैडमैन का लागत बजट कुल 20 करोड़ रुपए था, लेकिन इस फिल्म ने सिनेमाघरों में करीब 120 करोड़ रुपए की कमाई की थी। पैडमैन को लोगों ने काफी पसंद किया था। इस फिल्म में अक्षय कुमार, सोनम कपूर और राधिका आप्टे ने मुख्य किरदार निभाया था।

राजी

Image result for राजी"

Low Budget Movies: बॉलीवुड में ‘क्यूट गर्ल’ के नाम से प्रशिद आलिया भट्ट की फिल्म ‘राजी’ का कुल लागत बजट 30 करोड़ रुपए था, लेकिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 193 करोड़ रुपए की कमाई की। फिल्म में आलिया भट्ट के जासूस किरदार ने दर्शकों को अपनी ओर खींचा। फिल्म में आलिया भट्ट के अलावा विक्की कौशल, रजित कपूर, जयदीप अहलावत, अमृता खानविलकर और सोनी राजदान अहम भूमिका में थे।