“कन्या सुमंगला योजना” इन नीतियों व योजनाओं से लड़कियों को उनका भविष्य बनाने में मदद कर रही है सरकार

0
585

कन्या सुमंगला योजना – हम लोग देश में कन्या भ्रूण हत्या, दहेज़ प्रथा, उच्च शिक्षा, विवाह संबंधी समस्या, बाल विवाह जैसी बुराइयों को मिटाने के लिए समय-समय पर कुछ न कुछ काम करते रहते है। लड़कियों के भविष्य की चिंता अब माँ-बाप के साथ-साथ सरकार भी करती है। इसके साथ केंद्र सरकार ने कई योजना शुरू की, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सुकन्या सुमंगलम योजना, बालिका समृद्धि योजना, सीबीएससी पॉलिसी, आदि, जिनसे समय समय देश के उज्जवल भविष्य को मदद मिलती रही है।

कन्या सुमंगला योजना

इस साल धनतेरस के दिन उत्तर प्रदेश सरकार ने देशभर की लड़कियों को एक बड़ा ही अच्छा तौहफा दिया। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों के लिए कन्या सुमंगला योजना शुरु करी। इस योजना के लिए लगाया गया धनराशि 1200 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। सरकार के अनुसार, हर जिले की लगभग 500 बालिकाओं को इस योजना से लाभ मिल सकता है।

लोकसभा में महिला कल्याण विभाग की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में कन्या सुमंगला योजना को और पोर्टल् को लॉन्च किया गया। अब अगर इस योजना के उद्देश्य के बारे में बात की जाए तो, कन्या भ्रुण हत्या और कुप्रथा जैसे सामाजिक बिमारियों को खत्म करने के लिए इसे सरकार ने बनाया है।

कन्या सुमंगला योजना

यूं तो सरकार ने बेटियों के लिए कई कार्यक्रम और योजनाओं की शुरुआत पहले भी करी है। उनके जन्म, शिक्षा, रोजगार और शादी, हर चीज़ का ख्याल रखा है। परंतु, आज भी लोग सवाल यही उठाते हैं, कि उनकी सुरक्षा के लिए सरकार क्या कर रही है?

सरकार की सबसे प्रचलित योजना रही है, “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ”। लेकिन इस समय सरकार ने जिस योजना को दिवाली के गिफ्ट के तौर पर देश के हर जिले की बेटियों के संरक्षण करने का प्रण लिया है, इसे भी जान लेते हैं।

कन्या सुमंगला योजना

कन्या सुमंगला योजना में बेटी के जन्म से लेकर उसकी ग्रेजुशन तक सरकार 6 चरणों तक कुछ धनराशि देगी। यह राशि कुल 15,000 होगी। बहरहाल, इस योजना के लाभार्थी वही परिवार होंगे जिनकी वार्षिक आय तीन लाख से कम की है।

कब-कब और कितनी मिलेगी धनराशि –

  • कन्या के जन्म के समय – 2000 रुपए
  • कन्या के एक वर्ष तक पूर्ण टीकाकरण के बाद – 1000 रुपए
  • स्कूल में कक्षा एक में एडमिश्न के बाद – 2000 रुपए
  • स्कूल में कक्षा छह में एडमिश्न के बाद – 2000 रुपए
  • स्कूल में कक्षा नौ में एडमिश्न के बाद – 3000 रुपए
  • बारहवी करने के बाद ग्रेजुएशन या दो साल या उससे अधिक समय की अवधि वाले डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन के लिए – 5000 रुपए

इस योजना के पोर्टल में अभी तक करीब 2.82 लाख आवेदकों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। बहीं, 1.45 लाख लोगों का ऑनलाइन फॉर्म भरा जा चुका है।

यह भी पढ़ें :- https://hindi.talepost.com/ncrb-report-says-uttar-pradesh-is-not-safe-for-women/