Jackie Shroff- Anil Kapoor : 90 के दशक में बॉलीवुड में फिल्मों के अलावा कई जोड़ियाँ मशहूर हुई। यह जोड़ियाँ किसी हीरो- हीरोइन की नहीं बल्कि जय-वीरु, राम-लखन जैसी जोड़ियाँ थी। यह वो जोड़ियाँ थी, जिन्हें लोग बार-बार साथ देखना पसंद करते थे।
ऐसे में बॉलीवुड एक्टर्स अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ की जोड़ी पूरे बॉलीवुड की बेहतरीन जोड़ियों में शामिल हैं। इन दोनों ने कई सारी फिल्मों में साथ काम किया। कई फिल्मों में यह दोनों भाई-बंधू के किरदार में नजर आए। जहाँ कई फिल्मों में जैकी श्रॉफ ने बड़े और एक ज़िम्मेदार भाई का किरदार निभाया। वहीं लाड़ले छोटे भाई के किरदार में नजर आये अनिल कपूर ज्यादातर फिल्मों में शरारती नजर आए।
इन दोनों ने राम-लखन, युद्ध, काला बाजार जैसी कई फिल्मों में काम किया। यह फ़िल्में लोगों द्वारा काफी पसंद की गई। लोगों कि इन्हीं पसंदीदा फिल्मों में से एक फिल्म है, परिंदा जो की आने वाले 3 नवंबर को अपने तीस साल पूरे करने वाली हैं, और इसी के चलते मेकर्स ने ट्विटर पर एक दिलचस्प वीडियो पोस्ट किया है।
बता दें, यह फिल्म विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी थी, और काफी हिट रही थी। वहीं इस वीडियो को पोस्ट करते हुए विधु विनोद ने लिखा कि अनिल हमेशा परफेक्ट रहें है, बात जब भी उनके शॉट्स को लेकर आती है।
ट्विटर पर शेयर इस वीडियो में विधु विनोद चोपड़ा के साथ अनुराग कश्यप, अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ बैठे नजर आए। इस वीडियो में ही जैकी श्रॉफ बता रहें है, कि कैसे अपने शॉर्ट को परफेक्ट बनाने के लिए और अपने एक्सप्रेशन को परफेक्ट बनाने के लिए उन्होंने इस शॉर्ट के लिए एक नहीं बल्कि कई थप्पड़ खाए थे।
जैकी ने बताया कि ‘एक बड़े भाई के तौर पर मुझे अपने छोटे भाई को थप्पड़ मारना था। पहले शॉट हुआ डायरेक्टर ने भी ओके बोल दिया था और अनिल के चेहरे पर भी भाव एकदम ठीक थे। लेकिन अनिल उस शॉर्ट को और भी परफेक्ट बनाना चाहते थे, इसलिए उन्होंने जैकी से कहा कि नहीं मुझे एक और मारो। जैकी ने उन्हें मारा भी उसने फिर कहा कि आप फिर मारो, और ऐसे लाफा मारते-मारते तो इस सीन के लिए जैकी ने अनिल को 17 थप्पड़ मारे थे। साथ ही उन्होंने कहा- मुझे सचमुच अनिल को थप्पड़ मारने ही पड़े क्योंकि अनिल इन कलाकारों में से है जो हवा में चांटा खा कर अच्छा रिएक्शन नहीं दे सकते हैं ।
बड़े भाई का रोल निभाने वाले जैकी श्रॉफ असल में अनिल कपूर से हैं छोटे….
गौरतलब है, कि साल 1989 में आई फैमिली ड्रामा फिल्म परिंदा दो भाईयों किशन और करण की कहानी पर आधारित थी। जैकी ने इस फिल्म में भी बाकी कई फिल्मों की तरह ही अनिल के जिम्मेदार बड़े भाई का रोल निभाया था। वही अनिल कपूर इस फिल्म में एक बिंदास छोटे भाई के तौर पर नजर आए थे।
लेकिन क्या आपको पता है, इतनी सारी फिल्मों में अनिल के बड़े भाई का किरदार निभाने वाले जैकी श्रॉफ रील लाइफ में अनिल के बड़े भाई की भूमिका निभाने वाले जैकी रियल लाइफ में अनिल कपूर से उम्र में छोटे हैं। हालांकि ज्यादा नहीं वो बस अनिल से कुछ ही महीने छोटे हैं। साथ ही लम्बे अरसे से इन दोनों को फिल्म में साथ नहीं देखा गया है, वहीं फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही दोनों एक साथ किसी फिल्म में नजर आएंगे।