Varun grover aaj tak event: देश प्रेम हम सभी में होता है, हम सभी अपने देश को लेकर काफी भावुक भी होते हैं। साथ ही हमारे देश से जुड़ी अच्छाई-बुराई भी हमें काफी प्रभावित करती हैं। इसलिए यह देश और इसे जुड़ी हर बात हमारे लिए मायने रखती हैं, और अपने देश से जुड़ी बातों को जानने के लिए हम सभी कहीं ना कहीं न्यूज़ एजेंसी, न्यूज़ चैनल, न्यूज़ पेपर पर निर्भर हैं, सिर्फ निर्भर ही नहीं हम इस पर पूरा विश्वास करते हैं। लेकिन ऐसे में अगर यह न्यूज़ चैनल अपनी जिम्मेदारी ना निभाएं तो फिर शिकयत कहाँ की जाए।
जब मीडिया आया तो उसका लक्ष्य था कि वो लोगों तक देश दुनिया से जुड़ी खबरें पहुँचा सके। हर किसी के पास देश में हो रही गतिविधियों के बारे में जानकारी हो। अपनी इसी खासियत की वजह से मीडिया में इतनी ताक़त है, कि वो किसी भी मुद्दे को उठाकर पल भर में ट्रेंडिंग बना सकती हैं। लेकिन अब मीडिया का मेन फोकस रुपए कामना और टी.र. पी. बढ़ना रह गया हैं। फिर चाहें इसके लिए उन्हें कोई गंभीर विषय छोड़ कर ऐसा मुद्दा उठाना पड़े जो जनता की नहीं बल्कि राजनितिक पार्टी की डिमांड हो।
ऐसे में, पिछले कुछ वक़्त से हमारे लोकतंत्र का चौथा पिलर यानि मीडिया अपने लक्ष्य से डगमगा सा रहा हैं, हमें इस बात का एहसास भी हैं। इसलिए हमने अपनी बातों और भावनाओं को जाहिर करने का जरिया सोशल मीडिया को बनाया। फिलहाल उसी सोशल मीडिया पर एक जानी-मानी पेर्सनलिटी का आज की मीडिया को लेकर क्या विचार है, इस से सम्बंधित वीडियो वायरल हो रहा है।
असल में, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता गीतकार, कॉमेडियन और मशहूर लेखक, वरुण ग्रोवर ने आजतक द्वारा आयोजित किये 2019 साहित्य समारोह में मंच संभाला। इस दौरान उन्होंने न्यूज़ चैनल आजतक द्वारा आयोजित साहित्य समारोह में वरुण ने सामाजिक मुद्दों, राजनीति पर उनके विचार, और न्यूज़ चैनल के बारे में वो बातें जो उन्हें खटकती है, परेशान करती है, उन सभी मुद्दों पर बोलने का फैसला किया।
इस दौरान वरुण ग्रोवर ने बेरोजगारी, गरीबी, महिला सुरक्षा और प्रदूषण जैसे कई राष्ट्रीय मुद्दों को उठाया, और न्यूज़ चैनल उन मुद्दों पर कितना विचार करते है, और कितना नज़र अंदाज़ किया यह भी बताया।
बता दें, वरुण ग्रोवर ने एक पूरी लिस्ट तैयार कि थी- जिसके मुताबिक न्यूज़ चैनल में होने वाली डिबेट में किन मुद्दों को अहमियत दी गई, और किन जरुरी मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया गया इस बारे में बताया। वरुण के इस लिस्ट के अनुसार हिंदी न्यूज़ चैनल में हुई 202 डिबेट में 80 डिबेट सिर्फ पाकिस्तान पर की गई।
“पिछले कुछ महीनों में पाकिस्तान पर 80, बिहार बाढ़ पर सिर्फ 3 डिबेट, बेरोजगरी पर, हेल्थ, महिला सेफ्टी, एजुकेशन पर 0 डिबेट हुई हैं” – वरुण ग्रोवर
वहीं वरुण के इस बेबाक अंदाज़ में न्यूज़ चैनल को सच्चाई का आइना दिखाता यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा हैं। सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो की जम कर तारीफ कर रहें हैं।
जहाँ ट्वीटर पर मीडिया से इन सवालों के बारे में पूछ वरुण वाहवाही बटोर रहें हैं। वहीं इन सवालों का और तमाम विषय जो वरुण ने इस इवेंट में उठाये उसका मीडिया पर क्या असर होता हैं, यह देखना होगा।