Robbery in Patna:- ‘भाभी जी घर पर हैं’, लेकिन क्या कभी ‘भाभी जी बहुत अच्छी हैं’ सुना है …

0
446
Robbery in Patna

Robbery in Patna:- भाभी जी का नाम आते ही सभी के दिमाग में ‘भाभी जी घर पर हैं’ सीरियल की ‘अंगूरी भाभी’ याद आ जाती हैं। उनका भोला-भाला मासूम चेहरा मानो जहन में उतर चुका हो। उनकी कातिलाना अदाएं। उनकी कोयल सी मीठी बोली, वाह, अद्भुत- एकदम अद्भुत। जो भी उन्हें पहली नज़र में देखता है, उनका चाहने वाला बन जाता है। जैसे कि मिस्टर विभूति नारायण मिश्रा, भाभी अंगूरी के दीवाने बन चुके थे।

पर, जनाब इस वक़्त तो कोई और भाभी चर्चा में हैं। इनकी चर्चा इतनी है कि अब अखबारों में भी उनके बारे में सुर्खियां छपने लगी है। राज्य बिहार की राजधानी पटना में कुछ ऐसा हुआ कि अब हर कोई इन ‘भाभी जी’ को ढूँढने में लग गया है। पटना के हनुमाननगर में एक घर से चोरों ने लाखों के कीमती सामान की चोरी कर ली। घर में रखी ड्रेसिंग टेबल के आईने पर लिपस्टिक से लिखा – ‘भाभी जी बहुत अच्छी हैं।’ साथ ही भैया के लिए अपशब्द लिख दिए।

रविवार देर रात को हुई थी, घटना

Robbery in Patna:- यह घटना हुई है, कारोबारी प्रवीण कुमार के घर पर रविवार देर रात 2 बजे। जब यह घटना हुई तो घर के मालिक, प्रवीण कुमार घर पर नहीं थे।
Robbery in Patna:- यह घटना हुई है, कारोबारी प्रवीण कुमार के घर पर रविवार देर रात 2 बजे। जब यह घटना हुई तो घर के मालिक, प्रवीण कुमार घर पर नहीं थे।

Robbery in Patna:- यह घटना हुई है, कारोबारी प्रवीण कुमार के घर पर रविवार देर रात 2 बजे। जब यह घटना हुई तो घर के मालिक, प्रवीण कुमार घर पर नहीं थे। कहा जा रहा है, कि चोरी 60 लाख रुपए की हुई है। प्रवीण के घर में रह रहे किरायेदारों की मानें तो, चोरों की संख्या 5-6 थी। चोरों ने पहले सभी किरायेदारों के घर के दरवाजे को बाहर से बंद ताला मार दिया, जिससे कि कोई भी किरायेदार दरवाजा खोल न सके। जब किरायेदारों ने कुछ आवाज़ें सुनी तो उन्होंने घर के अंदर से ही शोर मचाना शुरू कर दिया।

उड़ाया लाखों का सामान, और लिख दिया – ‘भाभी जी बहुत अच्छी हैं

Robbery in Patna:- सुचना मिलने पर घर के मालिक सोमवार तड़के अपने घर पटना पहुंचे और उन्होंने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। सूत्रों की मानें तो, चोरों ने अलमारी से लेकर बेड में रखी सारी चीज़ों को खंगाल दिया। वैसे देखा जाए तो यह मामला बड़ा दिलचस्प है। चोर आए, लोगों को बंधक बनाया, लाखों का सामान उड़ाया और ड्रेसिंग टेबल के शीशे पर लिख कर गए, “भाभी जी बहुत अच्छी हैं।”

इस घटने में चोरी वाली बात इतनी हैरान नहीं कर रही है, जितनी कि शीशे में चोरों द्वारा लिखी गई यह बात सभी को हैरानी में डाल रही है। जिस तरह से चोरों ने आराम से घर में लगे सभी ताले तोड़े और किरायेदारों के घर के दरवाजे बाहर से बंद कर दिए थे, उस सब को देख कर अब पुलिस प्रशासन का काम और उसकी चौकसी पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

कितनी सतर्क है, बिहार की पुलिस

Robbery in Patna:- जब सब लोग रात को सो जाते हैं तो पुलिस पेट्रोलिंग करती रहती है। जिससे कि कोई अनहोनी न हो। लोग इस बात को ध्यान में रख कर आराम से सो जाते हैं कि पुलिस है तो चोरों की हिम्मत नहीं होगी। बहरहाल, इस घटना के बाद लोगों के मन में सौ सवाल तो उठ ही रहे होंगे। अब देखना यह होगा की पुलिस इस मामले को लेकर, क्या एक्शन लेती है ?