Onion Price In India:- प्याज के दाम फिर रुला रहे हैं मिडल क्लास वालों को

0
514
Onion Price In India

Onion Price In India:- ‘महँगाई डायन खाये जात है।….’, देश में काफी ऐसे लोग हैं जो भुखमरी का शिकार हैं। कई लोग ऐसे हैं, जो बिन कुछ खाए-पिए रात को यूँही सो जाते हैं। कई लोग ऐसे हैं, जो कि एक वक्त की रोटी के लिए तरसते हैं। वहीं, देश में महंगाई सर चढ़कर बोल रही है।

इस समय प्याज के दाम सौ के पार हो चले हैं। यह दाम सिर्फ राजधानी में ही नहीं, पुरे देश में है। बिना प्याज काटे ही लोगों के आंसू निकलने लगे हैं। करीबन पिछले सवा डेढ़ महीने से प्याज के दामों मे इस तरह से उछाल देखने को मिल रही है। उस वक़्त, केंद्र और राज्य सरकार ने दामों को काबू में करने के लिए कई कदम उठाने के प्रयास भी किए थे। लेकिन, किसी को भी इन कदमों का कोई रिजल्ट नहीं मिला था। कुछ दिन के लिए दामों में थोड़ी गिरावट देखी गई थी। पर, यह ज़्यादा देर तक नहीं संभाली गई।

– कहा जा रहा है, सरकार इस पर कोई ख़ास लगाम नहीं लगा रही है, यह सब कुछ कारोबारियों का ही करा-धरा है। देश की राजधानी में प्याज के दाम 45 रुपए प्रति किलो से 80 रुपए प्रति किलो तक पहुँच चुका था। इस समय प्याज का थोक भाव 80 रुपए प्रति किलो है।

दिल्ली के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने इस मसले पर यह कहा, उन्होंने बुधवार को अपने विभाग के अधिकारियों के लिए एक मीटिंग भी की थी। इससे पहले खबरों में यह बात सामने आई थी, मोबाइल वैन के द्वारा प्याज बेची जा रही है। इस मोबाइल वैन में प्याज के दाम 25 रुपए किलो रखे गए थे। दिल्ली सरकार का कहना था, कोई भी व्यक्ति दो किलो प्याज खरीद सकता है।

सरकार द्वारा दिखाए जा रहे आंकड़ों में, इस साल 1 अक्टूबर को प्याज 55 रुपए किलो के भाव से बिक रही थी। असल में, महाराष्ट्र जैसे प्याज उत्पादक राज्यों में ज़्यादा बारिश होने के बाद सब्ज़ी के दामों पर काफी असर पड़ा था। पिछले साल की तुलना करें तो, इस साल प्याज की कीमतों पर करीब तीन गुना वृद्धि हुई। पिछले साल, नवंबर में प्याज 30-35 रुपए किलो थी।

बहरहाल, राजधानी के लिए प्याज के दाम का बढ़ना कोई आम बात नहीं रही है। उपभोक्ता मामले मंत्रालय के एक अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार, आने वाले दिनों में प्याज के दाम कुछ कम हो सकते हैं। क्योंकि महाराष्ट्र, राजस्थान और कर्णाटक में नयी फसल की आवक आनी शुरू हो गई है। इस बिन-मौसम बारिश ने ही प्याज के बढ़ते दामों के लिए सभी लोगों को परेशान किया है।

प्याज के दाम हर चढ़ते दिन, बढ़ते ही जा रहे है। इससे सबसे ज़्यादा परेशान है, आम आदमी। बेमौसम बारिश ही इस बढ़ते दामों का कारण बन रहा है, क्योंकि जिन-जिन राज्यों में समय से पहले ही प्याज भेजी जानी थी, वह लेट पहुंची। पिछले दिनों, दिवाली के त्यौहार पर भी प्याज ने ग्राहकों को बहुत रुलाया था। पर, यहाँ इस मुद्दे की जड़ कुछ और ही समझ आ रही है। असल में, जब भी भारी बारिश से प्याज के दाम बढ़ते हैं, तो इसका पूरा फायदा जमाखोर उठाते हैं। वह स्टॉक में रखी प्याज को अपनी मनमर्ज़ी के दामों से बेचते हैं। अब सरकार इस पर कोई रोक-थाम या कार्रवाई नहीं करती। ऐसे में आम आदमी करे तो करे क्या?