Famous Bollywood Directors Debuts Movies: First impression is last impression, यह बात सच भी है, हम जब पहली बार किसी को देखते हैं, मिलते हैं, तो उनसे हमारी दूसरी मुलाकात इस बात पर निर्भर करती है, कि पहली मुलाकात पर उनका असर हम पर कैसा रहा।
ऐसा फिल्मों के साथ भी है, अगर किसी कलाकार या डायरेक्टर की पहली फिल्म हमें पसंद आती हैं, वो हिट होती है तब हम उनकी दूसरी फिल्म देखते हैं। वरना अगर वो फ्लॉप हो जाए तो दोबारा उनकी फिल्म देखना पसंद नहीं करते।
तो चलिए आज उन डायरेक्ट के बारे में बात करते हैं, जिन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म ऐसी बनाई की बॉलीवुड की दुनिया में इतिहास रच दिया।
सूरज आर बड़ताज्या: “मैंने प्यार किया”
दोस्ती का एक उसूल है मैडम … नो सॉरी, नो थैंक्यू
सूरज आर बड़ताज्या की निर्देशन में बनी यह उनकी पहली फ़िल्म ‘मैंने प्यार किया’ सुपरहिट साबित हुई थी। यह वो फिल्म थी जिसने ना सूरज आर बड़ताज्या को इंडस्ट्री में पहचान दिलाई बल्कि सलमान और भाग्यश्री को भी सक्सेस फुल स्टार बना दिया।
करन जौहर “कुछ कुछ होता है“
“कुछ कुछ होता है, राहुल तुम नहीं समझोगे”
करण जौहर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में भले ही लाख कमियाँ निकाली जाएँ। लेकिन बावजूद इसके करण की यह फिल्म सुपरहिट रही। आज भी इस फिल्म के डायलॉग हम असल ज़िन्दगी में इस्तेमाल करते हैं।
राजकुमार हिरानी “मुन्ना भाई MBBS”
भाई … टेंशन नहीं लेने का भाई
राजकुमार हिरानी को आज किसी भी इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं वो इंडस्ट्री के बेहतरीन डायरेक्टर्स में से एक माने जाते हैं। बॉलीवुड में कई सारी हिट फिल्में देने वाले राजकुमार हिरानी की पहली फ़िल्म मुन्ना भाई MBBS थी। इस फिल्म में लोगों ने मुन्ना और सर्किट की जोड़ी को खूब पसंद किया। साथ ही यह फिल्म बॉलीवुड की सुपर हिट फिल्मों में से एक हैं।
आमिर ख़ान “तारे ज़मीन पर”
“अपने एम्बिशन का वजन अपना बच्चों के नाज़ुक कांधों पे डलना… it’s worse than child labour”
मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर अभिनेता आमिर खान ना सिर्फ एक सक्सेस एक्टर हैं, बल्कि एक बेहतरीन डायरेक्टर भी हैं। आमिर ने अपना सफर इंडस्ट्री में एक डायरेक्टर के तौर पर फ़िल्म तारे ज़मीन पर से किया था। यह फिल्म सुपरहिट रहीं। टीचर और स्टूडेंट के रिश्ते पर बनी यह फिल्म एक अनोखी फिल्म थी। जो लोगों ने काफी पसंद की।
फरहान अख्तर “दिल चाहता है”
“प्यार सोच समझ के नहीं किया जाता…. बस हो जाता हैं”
सिर्फ आमिर ही नहीं फरहान अख्तर ने भी एक डायरेक्टर के तौर पर खुद को आजमाया हैं, और सफल भी हुए। फरहान अख्तर ने बतौर एक डायरेक्टर फिल्म “दिल चाहता है” का निर्माण किया। दोस्ती और प्यार पर आधारित यह फिल्म सुपरहिट रही।