“आया! वो देखो वो आ गया” ठण्ड के मौसम में न करने वाली चीज़े।

0
710
cold winters

Cold winters: ठण्ड का मौसम आ गया है और आ गया है इन चीज़ो का धयान देने का जो की रूह तक चोट पहुँचाती है. कुछ ऐसी बातें जो हम अनजाने में कर देते है और फिर पछताते है जैसे की पंखे को चला कर कम्ब्बल ओढ़ कर सोना और फिर अगले दिन गले में खराश होना और फिर पूरा दिन गरम पानी पीना ताकि वो जल्दी ख़तम हो जाये मगर वो होता नहीं। ऐसी कई बाते है जिनका हम ध्यान नहीं देते और फिर पछताते है. तो फिर ध्यान से पड़ते है इनके बारे में.

Cold winters में रखे इन बातो का ध्यान

पानी जैसा भी हो गरम या ठंडा पीते रहिये और गले पे मफलर पहनिए ताकि गाला ख़राब और दर्द न करे या फिर वही सेम ओल्ड नुस्खा अपनाये और गरम पानी पीकर उसे ठीक करे.

drink water in cold winters

अगर गरम पानी से नहाये तो शरीर को और बालो को सुखाकर घर से बाहर निकले या तो नाक बंद होने का इंतजार करें और फिर गरम पानी पीने वाला नुस्खा अपनाये

winters fact

विंटर्स में सबसे ज्यादातर होने वाली दुर्घटना हाँ आपने सही पकड़ा ब्लैंकेट से बाहर नंगे पैर जमीन पर चलना और लाइट बंद करना।

cold facts

दोस्तों को बोलिये मज़ाक अपनी जगह है पर कोई हाथ नहीं चलाएगा भाई होता है मर्द को ठण्ड में दर्द होता है

cold winter attacks

और फिर लास्ट में भाई हीरो बनने की जरूरत नहीं है cold winters में कपडे पहन कर रखो नहीं तो ठण्ड लग जाएगी।

woolen cloths

जानने के लिए जुड़े रहे talepost के साथ.