44 साल बाद फिर शुरू हुई इमरजेंसी पर सियासत,पीएम मोदी ने इसको बताया काला…..पढ़े !

0
354
इमरजेंसी

जैसा की हम सब जानते है पीएम मोदी विपक्षी दलों पर हमला बोलने का एक भी मौका नही गवाते है. शायद इसी वजह से आज आपातकाल के 44 साल पूरे होने के बाद पीएम मोदी विपक्षी दल पर जुबानी हमला बोलने से बाज नहीं आये. आपको याद दिला दे कि आज ही के दिन यानि कि 25 जून 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने पुरे देश में आपातकाल की घोषणा की थी.

पीएम मोदी ने साधा निशाना

जैसा की आपको पता है आज आपातकाल को 44 साल पूरे हो गए. इसी मौके पर देश के सबसे ताकतवर पीएम मोदी और देश के गृह मंत्री अमित शाह ने संघर्ष के सेनानियों को याद करते हुए, एक बार फिर कांग्रेस पार्टी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि यह लोकतंत्र के लिए काला अध्याय से कम नहीं है. हालांकि इसके जबाब में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर ही लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया है.

ट्विटर पर छिड़ी जुबानी युद्ध

आपको बता दे कि पीएम मोदी ने आपातकाल की एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि” भारत उन सभी महानुभावों को सलाम करता है जिन्होंने आपातकाल का जमकर विरोध किया था. भारत का लोकतांत्रिक लोकाचार एक अधिनायकवादी मानसिकता पर सफलतापूर्वक हावी रहा था.”

इसके साथ ही गृह मंत्री अमित शाह ने अपने ट्वीट में लिखा कि ” 1975 में आज ही के दिन मात्र अपने राजनीतिक हितों के लिए देश के लोकतंत्र की हत्या की गयी थी. देशवासियों से उनके मूलभूत अधिकार छीन लिए गए, अखबारों पर ताले लगा दिए गए. लाखों राष्ट्रभक्तों ने लोकतंत्र को पुनर्स्थापित करने के लिए अनेकों यातनाएं सहीं

ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

पीएम मोदी द्वारा किये गए ट्वीट पर हमला बोलते हुए बंगाल की सीएम मामता बनर्जी ने कहा कि “आज 1975 में घोषित हुए आपातकाल की बरसी है, लेकिन मोदी सरकार के शासनकाल में देश ‘सुपर इमरजेंसी’ के हालात से गुजर रहा है. हमलोगों को अतीत से कुछ सीखना चाहिए और देश में लोकतांत्रिक संस्थाओं की सुरक्षा के लिए लड़ाई लड़नी चाहिए”