कुर्सी छिनते ही चंद्रबाबू नायडू पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, उनके आलीशान बंगले ‘प्रजा वेदिका’ पर चला हथौड़ा !

0
473
प्रजा वेदिका

किसी ने सही ही कहा है, सत्ता में न किसी का कोई दोस्त होता है, न कोई अपना होता है. सत्ता पाने के लिए कोई भी इंसान किसी भी हद तक गिर सकता है. इसका ताज़ा उदाहरण आंध्र प्रदेश में देखने को मिला जब, बीते रात चंद्रबाबू नायडू के घर कानून का डंडा चला. तो चलिए आज इस पोस्ट में पूरी घटना को विस्तार से जानते है.

चंद्रबाबू नायडू को लगा बड़ा झटका

आंध्र प्रदेश की सत्ता से जुदा होते ही चंद्रबाबू नायडू के बुरे दिन शुरू हो गयी है. दिन प्रति दिन उनकी मुश्किलें बढ़ती जा रही है. वहां की सत्ता बदलते ही पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के उपर दुखो का पहार टूट पड़ा है. मिली जानकारी के अनुसार बीती रात उनके आवास पर कानून का डंडा चला. बताया जा रहा है कि नायडू के आवास पर बुलडोजर की मदद से उनके आवास को तोड़ने का काम शुरू कर दिया गया है.

चंद्रबाबू नायडू के आवास पर संकट

आपकी जानकारी के लिए बताते चले की हाल में ही वहां के सीएम जगनमोहन रेड्डी ने चंद्रबाबू नायडूके आवास ” प्रजा वेदिका” को तोड़ने का आदेश दिया था. इस आदेश के बाद निगम ने कार्रवाई करते हुए नायडु के आवास को तोड़ने का काम शुरू कर दिया. हालांकि कुछ दिनों पहले चंद्रबाबू नायडू ने जगनमोहन रेड्डी को चिट्ठी लिखकर ‘प्रजा वेदिका’ को सरकारी आवास घोषित करने की मांग की थी.

आरोप प्रति आरोप का दौर शुरू

वहीं दूसरी और चंद्रबाबू नायडू ने इस पुरे मामले पर कहा कि “प्रजा वेदिका” को तोड़ने का फैसला सही नही है. सरकार जान्भुझ कर इसे तोड़ने में लगी है. इसके साथ ही सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि क्या सरकार वाईएसआर प्रतिमाओं को भी हटाएगी? इतना ही आगे कहा कि यह राज्दुयों के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हमले होते रहते है.